शरीर के अंदर की बीमारी हो या बाहर की, ऐलोवेरा हर तरह की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है. यूं तो सदियों से ऐलोवेरा जूस का सेवन होता रहा है और ज्यादातर लोग इसे ग्वारपाठा और घृतकुमारी के नाम से जानते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के समय से इसके प्रति लोगों में एक अलग तरह का प्रेम देखने को मिला है.
अब ऐलोवेरा का जूस हर दूसरे-तीसरे घर में पीने वाले लोग आराम से मिल जाएंगे. ये जूस बहुत हेल्दी होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है. लेकिन कुछ खास स्थितियों में इसका सेवन करना शरीर पर उल्टा असर कर सकता है.
कब नहीं करना चाहिए ऐलोवेरा जूस का सेवन?
यदि किसी भी बीमारी के लिए आप दवाएं ले रहे हैं तो ऐलोवेरा जूस का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें. नहीं तो हो सकता है कि दवाओं और इस जूस का असर मिलकर आपकी सेहत के लिए कोई नई समस्या खड़ी कर दे.
लेटेक्स के माध्यम से निकाला गया ऐलोवेरा जूस स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है. मेडिकली इस जूस को सुरक्षित नहीं माना जाता है. इसलिए जब भी ऐलोवेरा जूस खरीदें इस बात पर जरूर ध्यान दें कि इसकी मेकिंग प्रॉसेस डिटेल में क्या लिखा गया है.
प्रेग्नेंसी के दौरान भी ऐलोवेरा जूस का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इस समय में इसे पीना गर्भपात का कारण भी बन सकता है और बच्चे में मानसिक विकार को भी जन्म दे सकता है.
जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं, उन्हें इसका सेवन करने से बचना चाहिए. इसका सेवन ऐसी महिलाओं और बच्चों के लिए भी दस्त यानी लूज मोशन या पेट दर्द, पेट में मरोड़ इत्यादि का कारण बन सकता है.
बच्चों को भी ऐलोवेरा जूस का सेवन नहीं कराना चाहिए. इसका सेवन करने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 12 साल जरूर होनी चाहिए. इससे कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य पर ऐलोवेरा जूस का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.
हार्ट की समस्या से पीड़ित लोगों को भी ऐलोवेरा जूस के सेवन से बचना चाहिए. यदि आप इसका सेवन करना ही चाहते हैं तो इसके बारे में अपने डॉक्टर और आयुर्वेदिक वैद्य से जरूर सलाह करें.
बुजुर्गों को भी ऐलोवेरा जूस का सेवन नहीं कराना चाहिए. क्योंकि इसके सेवन से दिल की धड़कनों का अनियमित होना, मांसपेशियों का सिकुड़ना या बहुत मुलायम होना, शरीर में कमजोरी आने की वजह बन सकता है.
ऐलोवेरा जूस के साइड इफेक्ट्स क्या होते हैं?
ऊपर बताई गई सेहत संबंधी समस्याओं के अलावा सिर्फ एक ही स्थिति में ऐलोवेरा जूस शरीर को नुकसान पहुंचाता है और वो है, इसका अधिक मात्रा में सेवन करना. जो लोग चिकित्सक द्वारा बताई गई मात्रा से अधिक इसका सेवन करते हैं, उन्हें ऊपर बताई गई समस्याओं के अलावा इन स्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है…
अधिक मात्रा में ऐलोवेरा जूस पीने से किडनी संबंधी रोग हो सकते हैं. ज्यादा दिनों तक ऐसा किया जाए तो किडनी फेल भी हो सकती हैं.
ऐलोवेरा जूस को यदि तय डोज से अधिक मात्रा में लिया जाए तो डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. जबकि सही मात्रा में इसका सेवन करने पर शरीर हाइड्रेट रहता है.
यह भी पढे –
‘क्या आप सुन रही हैं कि हम भी कर सकते हैं’- जोया अख्तर की इस सीरीज की फैन हुईं करीना कपूर