जानिए क्या सेहत के लिए फायदेमंद है भांग

भांग एक नशीली चीज है, जिसे खाने से कई तरह की प्रॉब्लम होती हैं. दिमाग काम करना बंद कर देता है, आंखें लाल हो जाती हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ने और हार्ट अटैक का खतरा रहता है, सांस लेने में भी तकलीफ होती है. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इतने नुकसानदायक भांग में औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. अगर आयुर्वेद के हिसाब से भांग का उपयोग किया जाए तो कुछ बीमारियों में आराम भी मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं भांग खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं और कौन-कौन सी बीमारियां दूर हो जाती हैं.

भांग खाने से दूर हो जाती हैं 6 बीमारियां

सिरदर्द से आराम
आयुर्वेद में बताया गया है कि अगर सिर में तेज दर्द हो रहा है और आराम नहीं मिल पा रहा है तो भांग की पत्तियां पीसकर उसके दो-तीन बूंद कान में डालने से सिरदर्द से आराम मिल जाता है.

खांसी से छुटकारा
ऐसे लोग जिन्हें खांसी आती है, उन्हें भांग की पत्तियां सुखाकर पीपल की पत्ती, काली मिर्च और सोंठ के साथ मिलाकर पीना चाहिए. आयुर्वेद में बताया गया है कि इस तरह खांसी की प्रॉब्लम दूर हो सकती है.

डाइजेशन करे दुरुस्त
आयुर्वेद के अनुसार, भांग की पत्तियां डाइजेशन सुधारने का काम करती है. सुबह उठने के बाद खाली पेट ही अगर आप भांग की दो-तीन पत्तियां चबाएं तो आपका पाचन मजबूत हो जाता है और डाइजेशन बेहतर होता है.

मुंहासों की छुट्टी
भांग स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे- पिंपल्स, एक्ने और दाग की छुट्टी करने में मददगार होता है. आयुर्वेद के मुताबिक, भांग की पत्तियां पीसकर उसे पिंपल वाली जगह लगाएं, कुछ ही दिन में पिंपल्स से छुटकारा मिल सकता है.

दिमाग का ख्याल रखे
नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के एक शोध में पाया गया है कि स्ट्रोक जैसी खतरनाक समस्या में भी भांग आराम पहुंचा सकता है. किसी को स्ट्रोक आने पर अगर उसे भांग खिलाया जाए तो काफी आराम मिल सकता है.

घाव जल्दी भरता है
अगर शरीर के किसी हिस्से में चोट लग गई है और घाव नहीं भर रहा है तो भांग की पत्तियां पीसकर उसका लेप लगाएं. घाव जल्दी से भर जाएगा और इंफेक्शन नहीं होगा.

यह भी पढे –

ऑरिगेनो दर्द और सूजन को भी कर सकता है कम,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *