Young woman is very upset because of hair loss

मेहंदी लगाने के बाद बालों में होने वाली रूखेपन की समस्या को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए,जानिए

मेहंदी लगाने से बालों में नई चमक आती है, डैमेज रिपेयरिंग स्पीड बढ़ जाती है और बाल मोटे भी बनते हैं. लेकिन इन सब फायदों के साथ ही एक समस्या भी सामने आती है और वो यह है कि मेहंदी लगाने के बाद बाल बहुत रूखे हो जाते हैं . इस कारण उलझते भी बहुत हैं और इन्हें संभालना भी मुश्किल रहता है.

बालों के लिए हिना पेस्ट तैयार करते समय आप इसमें 3 से 4 चम्मच सरसों का तेल मिला लें. सरसों का तेल हाइड्रेशन के माध्यम से बालों को सॉफ्ट तो रखेगा ही साथ ही आपके बालों की शाइन बढ़ाने में भी सहायता करेगा. यह बालों में किसी भी तरह के इंफेक्शन को पनपने से रोकता है.

मेहंदी घोलते समय आप इसमें एक अंडे का सफेद भाग मिला लें. इससे बालों को प्रोटीन का पूरा पोषण भी मिलेगा और बाल सॉफ्ट भी रहेंगे. मेहंदी बालों की कंडीशनिंग करती है तो अंडा बालों की चमक बढ़ाता है और टूट-फूट को रिपेयर करके बालों को मजबूती देता है.

अंडे में दही मिलाकर बालों में लगाने से बाल मोटे-घने और मजबूत बनते हैं. दही बालों में पोषण की कमी को दूर करती है और इन्हें सिल्की-सॉफ्ट-घना बनाने में मदद करती है. मेहंदी में दही मिक्स करने की सबसे अच्छी विधि यह है कि आप पहले दही को फेंट लें. इससे दही बालों में उलझेगी नहीं और हिना के साथ पेस्ट भी बहुत स्मूद तैयार होगा.

दही, अंडा और सरसों के तेल के साथ ही बालों को सिल्की और सॉफ्ट रखने के लिए शहद भी एक उत्तम विकल्प है. यह बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है. आप अपने बालों के लिए सबसे पौष्टिक हेयर मास्क तैयार करते समय इन सभी चीजों को एक साथ भी मिला सकते हैं. इससे बालों में न्यूट्रिशन की कमी लगभग पूरी तरह दूर हो जाएगी. फिर चाहे आपके बाल किसी भी प्रकृति के हों.

यह भी पढे –

कद्दू के बीज एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं इनमें कई जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं,जानिए

Leave a Reply