जानिए क्या हुआ जब शोएब इब्राहिम से निकाह के लिए दीपिका कक्कड़ ने बदल लिया था धर्म

22 फरवरी 2018 की बात है, जब टीवी की मशहूर अभिनेत्री ने धर्म की दीवार को तोड़कर प्यार को कबूल कर जिंदगी की नई शुरुआत की थी. आप समझ ही गए होंगे, हम किन अभिनेत्री की बात कर रहे हैं. जी हां, हम यहां दीपिका कक्कड़ की चर्चा कर रहे हैं, जो टीवी की ‘सिमर’ कही जाती हैं. दीपिका ने ‘सिमर’ बनकर करोड़ों को अपना दीवाना बनाया और फिर अपने ‘प्रेम’ के साथ रियल लाइफ में शादी रचाकर सभी को हैरान कर दिया था.

22 फरवरी 2018 को दीपिका कक्कड़ ने ‘ससुराल सिमर का’ के प्रेम उर्फ शोएब इब्राहिम से निकाह कर लिया था. उस समय दावा किया गया था कि शोएब से निकाह के लिए दीपिका ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूल कर लिया था और अपना नाम फैजा रख लिया था. इस खबर पर मुहर दीपिका और शोएब के वेडिंग कार्ड ने लगाई थी, जो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. वायरल वेडिंग कार्ड में दीपिका का नाम ‘फैजा’ लिखा था, जिसे पढ़कर लोगों को यकीन हो गया था कि दीपिका ने वाकई अपना धर्म बदला है.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि दीपिका ने अपना नाम ‘फैजा’ जरूर किया था, लेकिन सिर्फ निकाह के लिए. उन्होंने असल में अपना नाम नहीं बदलवाया था. ये सिर्फ वेडिंग कार्ड के लिए किया गया था. दीपिका ने सिर्फ शोएब का सरनेम ‘इब्राहिम’ को अपना नाम के आगे जोड़ा है. कपल के स्पोकपर्सन ने कहा था, “उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला है. उनका नाम सिर्फ दीपिका कक्कड़ है, जिसे वह दीपिका इब्राहिम में बदलेंगी. मैंने उनसे पर्सनली बात की है.

फिलहाल, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के 5 साल बाद जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. कपल ने कुछ दिन पहले ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

यह भी पढे –

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी बोली अनुज से उम्र में बड़ी होने पर भी किया जाता है ट्रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *