जानिए, इन लोगों को नहीं खाना चाहिए सेब हो सकती है ​पोलन एलर्जी

सेब को सेहत के लिए फायदेमंद कहा जाता है. इसे लेकर कहावत भी है कि एक सेब रोज खाने से डॉक्टर दूर रहता है क्योंकि इसके सेवन से शरीर सेहतमंद रहता है और कई बीमारियां शरीर से दूर रहती हैं. सेब के सेवन से दिल का स्वास्थ्य बेहतर होता है और इसे खाने से अस्थमा और कैंसर जैसी बीमारियां भी दूर रहती हैं. इसके पौष्टिक तत्व शरीर को काफी फायदा पहुंचाते हैं लेकिन सेब के फायदों के साथ साथ सेब खाने के कुछ नुकसान भी होते हैं. वैसे तो सेब का सेवन सेहत के लिए अच्छा है लेकिन इसके ज्यादा सेवन से या फिर किसी खास परिस्थिति में सेब का सेवन एलर्जी का कारण बन सकता है. चलिए जानते हैं कि सेब खाने से किस तरह की एलर्जी (Pollen Allergy) हो सकती है.

सेब के सेवन से हो सकती है पोलन एलर्जी

कुछ लोगों को फलों से एलर्जी होती है और कुछ लोग फलों के पराग के संपर्क में आने से ही बीमार हो जाते हैं. इसे पराग एलर्जी यानी पोलन एलर्जी कहते हैं. सेब के ज्यादा सेवन से यही एलर्जी लोगों को परेशान कर डालती है. पोलन एलर्जी का मुख्य कारण कुछ खास फलों का पराग होता है जिसके संपर्क में आते ही इंसान बीमार हो जाता है. सेब भी इन्हीं फलों में से एक हैं. पोलन एलर्जी में मुंह और चेहरा सूज जाता है. इसके कई सारे लक्षण हैं जो सेब के ज्यादा सेवन से एक दो घंटे बाद शरीर पर दिखने शुरू हो जाते हैं.

पोलन एलर्जी के लक्षण

पोलन एलर्जी में हे फीवर हो जाता है. ये फीवर किसी तरह की एलर्जी से होता है और इसमें आंख नाक से पानी बहना शुरू हो जाता है और नाक आंख में खुजली होने लगती है. इसके अलावा अन्य लक्षण इस प्रकार हैं. मुंह का अंदरूनी हिस्सा जैसे होठों के साथ साथ, जीभ और गले में सूजन आ जाती है. कुछ निगलने में दिक्कत होने लगती है. इसके साथ साथ चेहरा भी सूज जाता है. व्यक्ति को सांस लेने और छोड़ने में दिक्कत होना भी एक लक्षण है. पेट में दर्द, अपच, ऐंठन, दस्त आदि की समस्या होने लगती है. चेहरे के साथ साथ शरीर के अन्य अंगों में भी खुजली होने लगती है और दानें निकल सकते हैं. ऐसे में व्यक्ति को चक्कर की भी शिकायत होने लगती है. इसके साथ साथ एलर्जी का ज्यादा असर होने पर ब्लड प्रेशर कम हो जाता है औऱ मरीज बेहोश हो सकता है.

यह भी पढ़ें:-

रगड़ने के बाद भी कम नहीं हो रही खीरे की कड़वाहट तो आज़माएं दादी नानी के ये देसी नुस्खे