गर्मियों में धूल, मिट्टी प्रदूषण और पसीने से बाल डैमेज ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए आप बालों में चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है और धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है. चावल के पानी में इनोसिटोल मौजूद होता है, जो बालों को धूप के प्रभाव से बचाता है. इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल भी मौजूद होते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. अब सवाल है कि गर्मियों में चावल का पानी बालों में कैसे लगाया जाए तो हम इसके तरीके और अन्य फायदे बता रहे हैं.
उन्हें तब तक धोएं जब तक कि पानी साफ न निकलने लगे.
उसके बाद आपको एक बर्तन में साफ पानी लेना है और उसमें धुले हुए चावल डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें.
इसके बाद चावल को एक चम्मच की मदद से तब तक हिलाना है जब तक कि चावलों का अर्क पानी में ना मिल जाए.
इस पानी को छानकर एक बर्तन में निकाल लें. इसे कांच के डिब्बे में भरकर 12 से 24 घंटे के लिए ढक्कन बंद करके छोड़ दें.
इस तरह चावल का पानी फर्मेंटेड हो जाएगा. ये बालों को पोषण प्रदान करने के लिए विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर होते हैं.
याद रहे 24 घंटे से अधिक पानी को ढ़क कर नहीं रखना है,इससे पानी खराब हो सकता है.
आप इसे फ्रिज में 1 सप्ताह तक स्टोर करके रख सकते हैं.
बालों पर चावल का पानी कैसे इस्तेमाल करें
शैंपू से बाल धोने के बाद आप चावल का पानी बालों में कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
हेयर मास के रूप में भी आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप चाहे तो चावल के पानी में एलोवेरा और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर सभी सामग्रियों को मिक्स करके लगा सकते हैं.
आप किसी स्प्रे बॉटल में चावल का पानी भर के लिए लिव इन कंडीशनर के रूप में बालों पर चावल का पानी स्प्रे कर सकते हैं.
जानिए चावल का पानी बालों में लगाने के फायदे
बालों को स्मूथ और शाइनी बनाएं.
डैमेज ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या को दूर करें.
दो मुंहे बालों की समस्या दूर करे.
बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करें.
बालों को सफेद होने से बचाएं.
स्कैल्प को साफ करने में मदद करें.
फंगस और डैंड्रफ का सफाया करें.
यह भी पढे –