कटहल की सब्जी आपने कई बार खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी कटहल का आटा खाया है? जी हां, आपको सुनकर थोड़ा आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन कटहल की तरह कटहल का आटा भी स्वाद और सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके सेवन से आप कई तरह की समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको कटहल का आटा खाने से स्वास्थ्य को होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे.
कटहल का आटा खाने से आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें मौजूद गुण ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल करके रखता है. साथ ही ग्लूकोज के स्तर को भी घटाने में असरदार साबित हो सकता है.
कटहल के आटे का सेवन करने से आप ब्लड प्रेशर कंट्रोल कर सकते हैं. दअसल, इस आटे में पोटैशियम की अधिकता होती है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में असरदार माना जाता है. अगर आप ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं तो रोजाना कटहल के आटे को गेहूं के आटे में मिक्स करके खाएं.
कटहल का आटा मोटापा घटाने में भी असरदार है. इसमें कैलोरी काफी कम होता है. साथ ही यह फाइबर का काफी अच्छा स्त्रोत माना जाता है, जिसके सेवन से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है.
कटहल का आटा डाइट में शामिल करने से आप अपनी हड्डियों की मजबूती को बढ़ा सकते हैं. इससे हड्डियों को विकास बेहतर होता है.
यह भी पढे –
क्या आपको पता है,बड़ों को ही नहीं बच्चों को भी हो सकती है थायराइड की समस्या