जानिए,टॉयलेट का कलर बता देगा आपको किडनी का कैंसर है या नहीं

किडनी शरीर का एक जरूरी ऑर्गन में से एक है. यह हमारे शरीर की गंदगी निकलाने का काम करती है. किडनी अगर ठीक से फंक्शन न करें तो आपका पूरा शरीर खराब हो जाएगा. किडनी हमारे शरीर से टॉक्सिन और खून में पाए जाने वाले पानी को टॉयलेट के जरिए निकाल देता है. किडनी, विटामिन डी को एक्टिव फॉर्म में रखने का काम करती है. किडनी को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है.

किडनी की बीमारी रीनल सेल कार्सिनोमा यंग लोगों में काफी ज्यादा दिखाई देती है. किडनी कैंसर बहुत कम लोगों को होता है. बच्चों में विल्म्स ट्यूमर होता है. किडनी के कैंसर होने पर शऱीर में यह लक्षण दिखाई देते हैं. इसमें सबसे आम लक्षण है टॉयलेट में ब्लड आना. ब्लड में खून आने के कई कारण हो सकते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर टॉयलेट में खून आए तो इसे भूल से भी नजरअंदाज न करें.

मायो क्लिनिक के मुताबिक किडनी का कैंसर होने पर टॉयलेट में ब्लड आने लगता है. जिसकी वजह से टॉयलेट का रंग बदल सकता है. इस खून का रंग पिंक, लाल और कोला हो सकता है. किडनी का कैंसर होने पर पीठ और बगल में बहुत तेज दर्द होने लगता है. किडनी कैंसर होने पर भूख नहीं लगती है. अचानक से वजन कम होने लगता है.

आप स्मोकिंग कर रहे हैं तो आपको तुरंत छोड़ देना चाहिए क्योंकि इससे किडनी के कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है. अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है आप तुरंत अपना वजन कम करने की कोशिश करें. खानपान का पूरा ध्यान रखिए क्योंकि आप फिजिकली एक्टिव नहीं रहेंगे तो आपको किडनी की बीमारी का हमेशा खतरना बना रहेगा.

यह भी पढे –

आपके किचन में रखे ये मसाले स्वाद में नहीं सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद

Leave a Reply