जानिए,फेफड़े ही नहीं गले में भी हो सकता है टीबी, ये हैं इसके लक्षण

ट्यूबरक्लोसिस जिसे हम आम बोल चाल के भाषा में टीबी कहते हैं. ये एक संक्रामक रोग है जो माइकोबैक्टीरियल ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु से होता है. कुछ लोगों में ये गलतफहमी है कि टीबी सिर्फ फेफड़े की बीमारी है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है टीबी मूंह, लिवर, गले, किडनी के अलावा हड्डियों में भी होता है. जब टीबी फेफड़े में होता है तो इसे प्लमोनरी टीबी कहा जाता है, लेकिन जब ये फेफडे़ से बाहर टीबी होता है तो इसे एक्सट्रा प्लमोनरी टीबी कहा जाता है.

ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया फेफड़ों के बाहर निकल कर गले में पहुंच जाते हैं. इसे मेडिकल साइंस के भाषा में सर्वाइकल ट्यूबरकुलर लिंफेडनाइटिस कहा जाता है.इसे स्क्रोफुला के नाम से भी जानते हैं.इस बीमारी में गले के नोड्स में इंफेक्शन फैल जाता है, जिसकी वजह से नोड्स और गले में सूजन पैदा हो जाती है. संक्रमित चीजों के मुंह में जाने से या संक्रमित व्यक्ति से बैक्टीरिया के आदान-प्रदान से बीमारी फैलती है. फेफड़ों के बाद टीवी का रोग सबसे ज्यादा गली में ही होता है.

गले में टीवी होने पर मरीज के गले में सूजन और अंदर की तरफ घाव हो जाते हैं. गले के नोड्स और लिंफ नोड में सूजन और दर्द की समस्या होती है. जब यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है तो मरीज के गले से मवाद और अन्य तरल पदार्थ भी निकलने लगते हैं.

बुखार
नोड्स में सूजन
बोलने में दिक्कत
रात में पसीना आना
अचानक वजन घटना
खाने में दिक्कत होना

गले में टीबी की जांच के लिए जो गांठ होती है उसमें सिरिंज डालकर सैंपल लिया जाता है, जिसे एफएनएसी कहते हैं.
टीबी टेस्ट सीबी नाट करके भी टेस्ट किया जाता है.
बायोप्सी के जरिए भी टीबी की जांच की जाती है.

वैसे तो लिंफ नोड टीबी दवाइयों से ठीक हो जाता है,डॉक्टर मरीज को 6 महीने के लिए कई तरह की दवाएं और एंटीबायोटिक्स के सेवन की सलाह देते हैं,लेकिन कुछ ही केस में दवाइयों से ठीक नहीं होता है तो उसे सर्जरी करके निकालने की जरूरत पड़ जाती है.इसके अलावा पौष्टिक आहार औऱ व्यायाम करने से भी आप बेहतर महसूस कर सकते हैं

यह भी पढे –

लाल एलोवेरा स्किन ही नहीं शरीर की इन समस्याओं को दूर करने में भी करता है मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *