जानिए,जानलेवा हो सकती है उबासी, बार-बार आने पर न करें इग्रोर

अक्सर नींद न पूरी होने और थकान की वजह से उबासी आना लाजिमी होता है, लेकिन अगर उबासी ज्यादा आ रही है तो यह कई तरह की बीमारियों का संकेत हो सकता है. एक इंसान दिन में 5 से 19 बार सामान्य तौर पर उबासी ले सकता है. लेकिन अगर इससे ज्यादा उबासी आने का मतलब है कि आप किसी न किसी बीमारी के शिकार हैं.

दिन-रात मिलाकर 24 घंटे में अगर किसी को बार-बार उबासी आती है तो यह डायबिटीज के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. यह हाइपोग्लाइसीमिया डायबिटीज की शुरुआत को लेकर एक अलर्ट भी हो सकता है. ब्लड में ग्लूकोज लेवल कम होने पर बार-बार उबासी आती है.

स्लीप एपनिया की वजह से नींद पूरी नहीं हो पाती है. इसकी वजह से रात में बार-बार नींद टूट जाती है. अगले दिन थकान होती है और आंखों में नींद दिखाई देती है. ऐसा होने पर सांस लेने में परेशानी होने लगती है. इस बीमारी की वजह से रात में सोते समय सांस में समस्या होने लगती है, जिसकी वजह से नींद बार-बार टूटती है.

कई बार नींद पूरी न होने की वजह से भी दिनभर उबासी आती रहती है. रात में कई बार नींद पूरी न होने के चलते उबासी आती है. इससे दिन में नींद लगने लगती है और आलस आता है.

नींद से जुड़ी समस्या को नर्कोलेप्सी कहा जाता है. अगर किसी को यह बीमारी है तो वह कहीं भी और कभी भी एक पल में ही सो जाता है. इस वजह से दिनभर उसे उबासी आती रहती है.

नींद से जुड़ी एक और बीमारी है इंसोमनिया. इस बीमारी की चपेट में आने के बाद ठीक किसी शख्स को ठीक से नींद नहीं आती और सोते-सोते बार-बार आंख खुल जाती है. इससे वह अनिद्रा का शिकार हो जाता है और दिनभर उबासी लेता रहता है. इस समस्या से तनाव भी हो सकता है.

बार-बार उबासी आना दिल की बीमारी का संकेत भी हो सकता है. दिल की नर्व दिमाग से पेट तक जाती है. बार-बार उबासी आने पर यह नर्व हार्ट अटैक से लेकर हार्ट से जुड़ी डिजीज और दिल की ब्लीडिंग की तरफ भी इशारा करती है.

यह भी पढे –

जानिए,मूंगफली का सेवन इन लोगों को कभी भी नहीं करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *