जानिए,क्या पीरियड्स में देरी करने वाली दवाएं खाना है सेफ

पीरियड्स अपने साथ कई सारी दिक्कतें लेकर आता है. पेट में दर्द, जांघ में दर्द, कमर में ऐंठन, मूड स्विंग न जाने कितनी ही परेशानियों को महिलाएं पीरियड्स के दौरान झेलने पर मजबूर होती हैं. शादियों, पार्टियों या किसी फंक्शन में ऐसी स्थिति से बचने के लिए वे अक्सर पीरियड्स में डिले यानी देरी करने वाली दवाइयां खाती हैं.

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आपके हार्मोनल चेंजेस पीरियड्स के समय को तय करते हैं. पीरियड्स में देरी करने वाली गोलियों में नोरेथिस्टरोन होता है, जो प्रोजेस्टेरोन का सिंथेटिक फॉर्म है. इन दवाओं का इस्तेमाल करके लगभग दो हफ्ते तक पीरियड्स को लेट करना पॉसिबल हो जाता है.

जब तक आप अपने पीरियड्स को नहीं आने देना चाहती, तब तक डॉक्टर की सलाह के अनुसार हर दिन गोलियां खाना जारी रख सकती हैं. मगर ध्यान रहे कि आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी है.

पीरियड्स में देरी करने वाली दवाओं को खाना पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता. कई महिलाएं इन गोलियों का सेवन बिना किसी डॉक्टर की सलाह के करती हैं, जो भविष्य में काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये गोलियां कुछ परिस्थितियों में आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं, जैसे शादी, पार्टी, फंक्शन या कोई और बड़ा अवसर आदि.

इन दवाओं का कम सेवन शरीर पर कम प्रभाव डालता है. लेकिन अगर आप इनका ज्यादा सेवन करेंगे तो ये कई खतरे भी पैदा कर सकती हैं. इन दवाओं के बार-बार इस्तेमाल आपके शरीर में हार्मोन को बदल सकते हैं. इससे मासिक धर्म चक्र में गड़बड़ी पैदा होगी. इन गोलियों से जुड़े कुछ बुरे प्रभाव भी हैं. हालांकि अलग-अलग महिलाओं में इनके अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलते हैं.

यह भी पढे –

सिगरेट छोड़ने के बाद भी फेफड़ों को होता रहता है नुकसान! जानिए कैसे

Leave a Reply