शरीर में होने वाली छोटी-मोटी समस्याओं के लिए अधिकतर लोग आज भी घरेलू उपायों पर निर्भर रहते हैं. हम बचपन से यह देखते आ रहे हैं कि जब भी शरीर में कहीं दर्द होता है तो हमारे बड़े-बूढ़े दर्द से छुटकारा पाने के लिए नमक के पानी का इस्तेमाल करते हैं. पैरों में दर्द हो रहा हो तो नमक वाले पानी में पैर डालकर बैठ जाएं. दांतों में दर्द हो रहा हो तो नमक वाले पानी से सिकाई कर लें. शरीर में दर्द हो रहा हो तो नमक वाले पानी से स्नान कर लें. क्या वास्तव में नमक वाले पानी से शरीर के दर्द को दूर किया जा सकता है?
दरअसल नमक वाले पानी का इस्तेमाल लोग दर्द से राहत पाने के लिए इसलिए भी करते हैं, क्योंकि नमक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो सूजन को कम करने में मददगार है. ये न सिर्फ बॉडी के टीशूज़ में जमे हुए एक्सट्रा फ्लूड को कम करता है, बल्कि वॉटर रिटेंशन की समस्या भी दूर करता है. आइए जानते हैं नमक वाला पानी कितना प्रभावी है?
नमक वाला पानी कितना प्रभावी?
नमक में नेचुरल हीलिंग गुण पाए जाते हैं, जिससे प्राकृतिक रूप से समस्याओं का इलाज हो जाता है. इस पानी से दर्द या सूजन वाली जगह की सिकाई करने से इन समस्याओं से तुरंत राहत मिल सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं, इससे मांसपेशियों को आराम भी मिलता है. अगर आपके शरीर के किसी हिस्से में दर्द हो रहा है तो नमक वाले पानी से उस हिस्से की सिकाई करें, इससे आपको दर्द से राहत मिलेगी.
अगर आप खांसी और जुकाम की समस्या से परेशान है तो गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करें. इससे आपको गले में दर्द और सूजन, खांसी और जुकाम से राहत मिलेगी. नमक वाला पानी पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं, जैसे- गैस और इनडाइडेशन. वजन घटाने के लिए भी नमक के पानी का सेवन किया जा सकता है. इसके अलावा, हड्डियों को स्वस्थ रखने में भी यह पानी काफी मददगार है.
यह भी पढ़ें:-
ऐसा क्यों कहते हैं चीनी से लाख गुना बेहतर है शहद? ये कारण जान आप भी इस्तेमाल करने लगेंगे