सीने में होने वाले दर्द को ना समझें मामूली हो सकती है ये तरह की दिक्कत

खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से आज कल लोगों को कई सारी शारीरिक समस्याएं हो रही है. इनमें से एक है सीने में दर्द की शिकायत होती है. सीने में दर्द होना हार्ट अटैक का मुख्य लक्षण होता है. यही वजह है कि अगर किसी और वजह से भी सीने में दर्द होता है तो लोग घबरा जाते हैं.लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ और बीमारी भी हो सकती है..आइए जानते हैं और किस किस वजह से सीने में दर्द की शिकायत होती है

इन दिक्कतों की वजह से भी होता है चेस्ट पेन
एंजाइना होने पर भी सीने में दर्द की शिकायत होती है यह तब होता है जब हृदय में रक्त के प्रभाव में कमी आ जाती है एनजाइना में दर्द, दबाव भारीपन जकड़न जैसा महसूस होता है. एनजाइना को इस्केमिक चेस्ट पेन भी कहा जाता है.

कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस में भी सीने में दर्द महसूस होता है.कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस तब होता है जब रिब हड्डी और ब्रेस्टबोन के जंक्शन पर सूजन हो जाती है.

नीमोनिया के कारण भी सीने में दर्द का एहसास होता है.दरअसल निमोनिया होने पर फेफड़ों में मौजूद वायु थैली में हवा या मवाद भर जाता है.इस वजह से मरीज को खांसने और सांस लेने में परेशानी होती है.साथ ही सीने में दर्द भी हो सकती है.समय पर इसका इलाज ना करने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.

सीने में दर्द का एहसास तब भी होता है जब किसी को पैनिक अटैक या घपराहट महसूस होता है.इस तरह की स्तिथि में व्यक्ति को तेज सांस के साथ सीने में दर्द का ऐहसास होता है.

सीने में दर्द का एक और कारण है एसिड रिफलक्स.छाती में दर्द तब होता है जब पेट का एसिड इसोफैगस में पहुंच जाता है.इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है.

प्लूरिसी होने पर भी सीने में दर्द की शिकायत होती है. ये तब होता है जब आपके फेफड़ों की अंदरूनी झिल्ली में सूजन आ जाती है.जब छाती के अंदरूनी झिल्ली की सूजी हुई सतह से सांस लेने पर हवा टकराती है तो छाती में अचानक दर्द होता है. इस समस्या में सीखने का स्नेह में तेज दर्द महसूस होता है.

यह भी पढ़ें:-

क्या है एल्कलाइन वॉटर , यह आपको किन बीमारियों से बचने में मदद करता है, जानिए