जानिए,अगर रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं हिचकी तो तुरंत आजमाएं ये देसी इलाज

हिचकी आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, इसे आप चाह कर भी रोक नहीं सकते. लेकिन परेशानी तब हो जाती है जब एक हिचकी आने के बाद रुके नहीं और बार बार आती रहे. हर हिचकी के बाद यही लगता है, अब रुकेगी, तब रुकेगी, लेकिन तभी अगली हिचकी आ जाती है. आमतौर पर लोग हिचकी रोकने के लिए पानी पी लेते हैं, ध्यान डायवर्ट करते हैं लेकिन ये अड़ियन हिचकी बार बार आती ही रहती है. कई बार इन हिचकियों से इतने परेशान हो जाते हैं कि हर हिचकी पर उनकी इरिटेशन बढ़ती जाती है.आइये जानते है हिचकी रोकने का सही तरीका।

यूं तो भारतीय किचन में मौजूद कई मसालों को लेकर आयुर्वेद में कहा गया है कि ये हिचकी रोकने में कारगर होते हैं, लेकिन हिचकी आने पर दिमाग इस कदर परेशान हो जाता है कि सारे तरीके दिमाग से निकल जाते हैं. ऐसे में आपको जरूरत होगी एक बिलकुल सिंपल और नायाब नुस्खे की, जिसके लिए ज्यादा जतन करने की जरूरत महसूस ना हो.

अमेरिका की एक फैमिली डॉक्टर जेनिफल कडल ने सुझाव दिया है कि अगर केवल पानी के साथ एक चम्मच चीनी खा ली जाए तो हिचकी तुरंत रोकी जा सकती है. कडल ने कहा कि मेरे लिए ये बिलकुल काम करने वाला तरीका है. जब हिचकी आए तो एक चम्मच चीनी मुंह में डालो और एक घूंट पानी पी लो. यहां तक कि कुछ लोग केवल चीनी फांक लेते हैं औऱ पानी तक पीने की जहमत नहीं उठाते. ये नुस्खा हिचकी रोकने में काफी कारगर होता है.

यह भी पढे –

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी बोली अनुज से उम्र में बड़ी होने पर भी किया जाता है ट्रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *