शरीर में पोषक तत्वों की कमी पूरी करने के लिए ज्यादातर लोग पोषण से भरपूर डाइट का सेवन करते हैं. हालांकि, हेल्दी खाना खाने के बावजूद कुछ लोगों के शरीर में विटामिन डी की मात्रा कम होने लगती है. ऐसे में कुछ आसान तरीकों से आप ना सिर्फ शरीर में विटामिन डी की कमी का पता लगा सकते हैं, बल्कि पहले से अलर्ट होकर सेहत को भी दुरुस्त रख सकते हैं.
विटामिन डी की मदद से आप कैंसर, डायबिटीज, कमजोर हड्डियां, वीक इम्यूनिटी और दिल की बीमारी को आसानी से मात दे सकते हैं. सूरज की रोशनी को विटामिन डी का बेस्ट सोर्स माना जाता है. वहीं, अंडा, मछली, दही, दूध, जूस और सीरियल्स में भी विटामिन डी भरपूर मात्रा में मौजूद रहता है. आइए हेल्थलाइन डॉट कॉम के अनुसार, जानते हैं शरीर में विटामिन डी की कमी के कुछ लक्षण, जिससे सतर्क होकर आप अपनी सेहत का खास ख्याल रख सकते हैं.
शरीर में विटामिन डी कम होने के कारण इम्यूनिटी वीक हो जाती है, जिसके चलते लोग आसानी से बीमार पड़ने लगते हैं. ऐसे में सीजनल फ्लू, सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी और इंफेक्शन होने का खतरा काफी बढ़ जाता है.
विटामिन डी की कमी के कारण शरीर का एनर्जी लेवल कम हो जाता है, जिससे आपको कोई काम करने से पहले ही थकान महसूस होने लगती है. वहीं, भरपूर नींद ना लेने से भी शरीर में विटामिन डी की कमी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढे –
जानिए,मूंगफली का सेवन इन लोगों को कभी भी नहीं करना चाहिए