पुदीने के स्वाद और सुगंध की वजह से इसे कई भारतीय व्यंजनों में शामिल किया जाता है. पुदीने से बनने वाली चाय भी इतनी हेल्दी होती है कि कई बीमारियों को दूर कर सकती है. पुदीने की चाय आंत के स्वास्थ्य में सुधार करती है और वजन घटाने में भी मददगार साबित होती है. पुदीने में नेचुरल मिठास होती है. ये कैफीन और डेयरी प्रोडक्ट से फ्री रहता है. खाना खाने के बाद इस चाय को पीने से डाइजेशन बेहतर होता है.
पुदीने में मौजूद एंटीबैक्टीरियल क्वालिटी की वजह से इसका इस्तेमाल ऑर्गेनिक टूथपेस्ट में भी किया जाता है. यह मुंह में बैक्टीरिया को पैदा होने से रोकती है. पुदीने की पत्तियों को खाली पेट चबाने से मुंह का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
इंफ्लेमेटरी गुण की वजह से पुदीने की चाय को साइनस खोलने में हेल्प करने के लिए जाना जाता है.
वायरल क्वालिटीज़ होती हैं. यही वजह है कि ये कॉमन कोल्ड या फ्लू के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है. पुदीने की गोलियों को पानी में डालकर उसकी भाप लेने से भी सर्दी और खांसी की समस्या से काफी राहत मिलती है.
पुदीने की चाय एनर्जी देने में काफी मदद कर सकती है. ये कैलोरी और फैट से पूरी तरह फ्री होती है. इस पीने के बाद अच्छी नींद आती है. ये इन्फेक्शन के खिलाफ भी फायदेमंद साबित हो सकती है. कुछ अध्ययनों में ई. कोलाई और लिस्टेरिया आदि जैसे बैक्टीरिया को पैदा होने से रोकने में पुदीना के प्रभावों के बारे में बताया गया है.
कुछ शोधों के मुताबिक, पुदीने की चाय पीरियड्स के दर्द और ऐंठन को भी काफी हद तक कम कर सकती है. इसमें रिलैक्सेंट होते हैं, जो पीरियड्स के दर्द को दूर करने में मददगार हैं.
यह भी पढे –
अन्नू कपूर दूसरी शादी के बाद भी अपनी पहली पत्नी से छिप-छिपकर मिलते थे