जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं रश्मि देसाई

पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) आज सोशल मीडिया पर अपने फैशन से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. रश्मि देसाई ने सिर्फ टीवी शो ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस अपने बिंदास अंदाज के लिए फैंस के बीच फेमस हैं.बहुत कम लोग ही रश्मि देसाई की एजुकेशन के बारे में जानते हैं.

आज हम आपको रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. 13 फरवरी 1986 को असम में जन्मी रश्मि देसाई (Rashami Desai Age) 36 साल की हैं. एक्ट्रेस का असली नाम शिवानी देसाई (Shivani Desai) है. रश्मि देसाई ने कम उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. मात्र 16 साल की उम्र से रश्मि फिल्मों में काम कर रही हैं. एक वो भी समय था एक्ट्रेस के घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं होता था.

नॉर्थ ईस्ट में जन्मी रश्मि देसाई मुंबई में पली-बढ़ी हैं. एक्ट्रेस ने मुंबई से ही अपनी स्कूलिंग पूरी की है. एजुकेशन की बात करें तो रश्मि देसाई ने मुंबई के नारसी मॉंजी कॉलेज कॉमेर्स ऑफ एंड इकोनॉमिक्स से टूर एंड ट्रैवल में डिप्लोमा किया है. विकिपीडिया पर रश्मि देसाई की पढ़ाई को लेकर इससे अधिक जानकारी नहीं है, ऐसे में कह सकते हैं कि एक्ट्रेस ग्रेजुएट भी नहीं हैं.

हालांकि, एक्टिंग और डांस के जरिए रश्मि देसाई ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस के नाम कई हिट शोज दर्ज हैं. इतना ही नहीं भोजपुरी सिनेमा में भी रश्मि काफी पॉपुलर रही हैं. रश्मि ने 2006 में टीवी शो ‘रावण’ से डेब्यू किया था. फिर कई शोज में नजर आईं लेकिन कलर्स के शो‘उतरन’ में तपस्या के किरदार से रश्मि को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली.

पिंकविला के मुताबिक रश्मि देसाई का बचपन काफी मुश्किल में गुजरा है. उनकी मां एक सिंगल पेरेंट थीं और घर की माली हालत ठीक नहीं थी लेकिन आज रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल और मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं.

यह भी पढे –

वजन घटाने में मददगार है करी पत्ता जूस, बालों को भी बनाता है हेल्दी

Leave a Reply