जानिए,बालों के लिए कारगर औषधि है ‘गुड़हल का फूल’

अलग-अलग फूलों में अलग-अलग तरह के गुण पाए जाते हैं. कुछ फूल बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. जबकि कुछ स्किन के लिए अच्छे समझे जाते हैं. पेड़ की पत्तियों और फूलों में स्वास्थ्य समस्याओं से लोहा लेने वाले कई फायदे पाए जाते हैं. लोग अलग-अलग उपचार और औषधि में इनका इस्तेमाल करते हैं. आपने गुड़हल के फूल का नाम तो सुना ही होगा. बाकी फूलों की तरह इस फूल में भी कई गुण मौजूद हैं. स्किन और बालों के लिए गुड़हल के फूल को बहुत फायदेमंद माना जाता है.

इसकी पंखुड़ियां, तना, पुंकेसर और बाकी भाग सभी आपके बालों के लिए लाभकारी हैं. ये आपके बालों को अलग-अलग तरह से पोषण प्रदान करने में मदद करते हैं. बालों का झड़ना, रूसी और स्कैल्प की समस्याओं को भी दूर करते हैं.

गुड़हल के फूल में अमीनो एसिड मौजूद होता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने का काम करता है. हिबिस्कस में मौजूद अमीनो एसिड केराटिन प्रॉड्यूस करता है. केराटिन आपके बालों के झड़ने की संभावना को कम करता है. अगर आप गुड़हल के फूल को अपने बालों में पीसकर लगाएंगे तो बालों की झड़ने की समस्या को रोकने में काफी मदद मिल सकती है.

गुड़हल का फूल आपको डैंड्रफ की परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है. अगर बालों के ऑयली होने की वजह से डैंड्रफ की समस्या पैदा होती है तो हिबिस्कस आपकी काफी मदद कर सकता है. ये फूल एक कसैले के रूप में काम करता है और ऑयल सेक्रेशन को कम करता है. आप गुड़हल की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्कैल्प और बालों के पीएच लेवल को बनाए रखने में मदद करेगा.

गुड़हल के फूलों और पत्तियों में ज्यादा मात्रा में म्यूसिलेज होता है. इसे नेचुरल कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये आपके बालों के नेचुरल ऑयल को नहीं छीनता. यही वजह है कि बाल पोषित और स्वस्थ रहते हैं.

गुड़हल के फूल में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो मेलेनिन के उत्पादन को बढ़ावा देने का काम करता है. मेलेनिन वो कंपाउंड है, जो बालों को उसका कलर देता है.

यह भी पढे –

बहुत खतरनाक होता है यूरिन रोकना, भूलकर भी न करें ये गलती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *