आप चाहें वजन घटाना चाहते हों, डाइजेशन को इम्प्रूव करना चाहते हों या डायबिटीज को मैनेज करना चाहते हों, पपीते का सेवन सेहत से जुड़ी कई समस्याओं में फायदा पहुंचाता है. पपीता डायटरी फाइबर, प्रोटीन, फैट्स, कार्बोहाइड्रेट्स, विटामिन्स सी, ए, ई, बी और मिनरल्स से भरपूर होता है.
ज्यादातर फिटनेस एक्सपर्ट पपीते को रोजाना खाने की सलाह देते हैं क्योंकि, इसमें डायटरी फाइबर होता है और इसका ग्लासेमिक इंडेक्स 60 होता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए भी पपीता नुकसानदेह नहीं है. पपीते में पैपिन एंजाइम की भरपूर मात्रा होती है, जो एलर्जी से लड़ने और घावों को भरने में मदद करता है. हालांकि इतने सारे फायदों के बाद भी पपीता बहुत ज्यादा मात्रा में न खाएं. ये नुकसानदेह हो सकता है. वहीं कुछ खास चीजों के साथ इसका सेवन बिल्कुल न करें.
सलाद में पपीते का इस्तेमाल करते हैं, तो इसमें कभी नींबू का रस न मिलाएं. ये फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा. नींबू और पपीते का साथ में सेवन टॉक्सिक हो सकता है. इससे एनीमिया और हीमोग्लोबिन के स्तर में असंतुलन की समस्या हो सकती है.
पपीता खाने के बाद खट्टे फल जैसे संतरा, मौसमी, कीवी, टमाटर खाने से भी परहेज करना चाहिए
दही और पपीता कभी साथ में न खाएं. इन दोनों चीजों की तासीर अलग-अलग होती है.
एक बाउल पपीते के सेवन से आपके शरीर को पूरा न्यूट्रिशन मिलता है. लेकिन बहुत अधिक मात्रा में इस फल को खाना नुकसानदेह हो सकता है. इसमें मौजूद एंजाइम पैपिन, एलर्जी जैसे सूजन, चक्कर आने, सिरदर्द और स्किन पर रैशेज की समस्या पैदा कर सकता है. ऐसे लोग जिन्हें इस एंजाइम से एलर्जी है, पपीता न खाएं.
यह भी पढे –