जानिए,कभी पंजाबी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करता था ‘चंदू चायवाला’

मशहूर कॉमेडी शो जो सालों से लोगों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. इस शो का हर कलाकार लोगों को हंसाने का काम बखूबी कर रहा है, जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘द कपिल शर्मा शो’ की. इस शो ने कई एक्टर्स की किस्मत चमका दी और उन्हीं में से एक हैं चंदू चायवाले का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर . आपको यह तो पता ही होगा कि चंदन और कपिल बचपन के दोस्त हैं और दोस्ती के नाते ही कपिल ने चंदन को अपने शो में काम करने का मौका दिया.

शो में अक्सर सिंपल लुक में नजर आने वाले चंदन प्रभाकर असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं. चंदन पंजाब से हैं और बचपन से ही वो एक एक्टर बनना चाहते थे. हालांकि, उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की लेकिन फिर उन्होंने इंडियाज लाफ्टर चैलेंज में कपिल शर्मा के साथ हिस्सा लिया और यहीं से उनका एक्टिंग करियर शुरू हो गया. चंदन प्रभाकर पंजाबी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे, जिसे लेकर वो पहले काफी खुश थे. लेकिन चंदन को फिल्मों में कोई ढंग का ब्रेक नहीं मिला.

‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा बनकर चंदन प्रभाकर लोगों को हंसाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. कहां पहले वो छोटे-मोटे रोल के लिए तरसा करते थे और आज उन्हें पूरा देश जानता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंदन शो का एक हफ्ते के लिए लगभग 5 से 7 लाख रुपये लेते हैं. इसके अलावा उनके पास खुद की BMW 3 Series 320D कार भी है जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है और मुंबई में उनका अपना घर भी है.

यह भी पढे –

अनार सेहत के साथ साथ बालों का भी रखता है ख्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *