जानिए,इन वजहोें से आती है मुंह से बदबू

लोगों को दांत, जीभ या मुंह के अन्य हिस्से में होने वाली परेशानी को लेकर गंभीर होना चाहिए. कई बार ये छोटी छोटी परेशानियां भी बड़ी बीमारियांे का सबब बन सकती हैं. मुंह से सांस लेने में बदबू आना ओरली हेल्थ बीमार होने का एक लक्षण हो सकता है. कई बार बीमारी गंभीर हो सकती है.

लहसुन और प्याज की महक बेहद खराब होती है. दूर खड़ा व्यक्ति भी पहचान लेता है कि लहसुन या प्याज खा रखा है. यदि नियमित तौर पर प्याज, लहसुन खा रहे हैं तो यह मुंह से बदबू आने का कारण बन सकता है.

शराब पीने वाले और स्मोकिंग करने वालों के मुंह से गंदी महक आती है. एल्कोहल की महक बेहद दूर से आ जाती है. ऐसे ही स्मोकिंग करने वालों को भी दूर से पहचान लिया जाता है.

आमतौर पर सभी लोगों के मुंह में लार बनती है. लार मुंह के बैक्टीरिया को साफ करने में मदद करता है. लेकिन जिन लोगों के मुंह में प्रॉपर लार नहीं बन पाती है तो ऐसे लोगों के मुंह से बदबू आ सकती है.

मुंह से बदबू मुंह, नाक, या गले में किसी तरह की बीमारी होने, दवा के रिएक्शन करने या दोनों वजह से हो सकती है.

कई बार पेट गड़बड़ होने और गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग के अलावा अन्य स्वास्थ्य कारणों से भी मुंह से बदबू आ सकती है. मुंह से अधिक बदबू आ रही है तो डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए.

यह भी पढे –

क्या तापसी पन्नू कभी कंगना रनौत से दोबारा बात करेंगी,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *