खूबसूरत और मुलायम त्वचा पाना हर कोई चाहता है. इसके लिए लोग न जाने क्या-क्या कोशिश करते हैं. कुछ लोग तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्किन केयर टिप्स को भी फॉलो करते हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए लोशन में आर्गन ऑयल मिक्स करके लगाती हैं. आर्गन ऑयल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. स्किन की हर समस्या को ठीक करने में ये तेल मदद करता है. कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. आर्गन ऑयल को आप कैसी भी त्वचा पर लगा सकते हैं.
आर्गन ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स काफी होते हैं तो स्किन को सनबर्न और डैमेज होने से बचाते हैं. इससे स्किन रिपेयर होती है.
इस तेल में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो टैनिंग और अन्य स्किन प्रोबल्म्स को दूर करते हैं.
एंटी एजिंग के लिए भी आप आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आर्गन ऑयल को लगाने से त्वचा मुलायम रहती है और स्किन में इलास्टिसिटी बनी रहती है.
आर्गन ऑयल से फेस को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है.
त्वचा को मॉइश्चराइज रखने के लिए ये बेस्ट प्रोडक्ट है. आर्गन ऑयल से स्किन हाइड्रेट रहती है.
आर्गन ऑयल में विटामिन-ई और फैटी एसिड काफी होता है जो आपकी स्किन को नैचुरली बूस्ट करता है.
इसे लगाने से त्वचा की इलास्टिसिटी बनी रहती है और यह स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करता है.
इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे स्किन की समस्या जैसे जलन, खुजली, रैशेज कम होते हैं.
आर्गन ऑयल लगाने से ड्राई स्किन की समस्या खत्म हो जाती है और स्किन हील होती है.
यह भी पढे –
कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा चलाने वाले शिव ठाकरे, ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले तक पहुंच गए हैं