वेडिंग पार्टी के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आईं कियारा आडवाणी

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में शादी की है. अपनी शादी को लेकर न्यूली वेड सिड और कियारा ने मुंबई में दूसरा वेडिंग रिसेप्शन आर्गेनाइज किया, जिसमें बॉलीवुड तमाम फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा लगा रहा. इस बीच एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी ने बेहद स्टालिश ड्रेस पहन रखी है. नई-नई शादी होने के बावजूद इन फोटो में न तो कियारा आडवाणी की मांग में सिंदूर नजर आ रहा और न ही मंगलसूत्र, जिसकी वजह से कियारा नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं.

दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- ‘न मंगलसूत्र न सिंदूर और ब्लैक कपड़े, यार अपना कल्चर कितना कलर फुल है, लेकिन फिर भी दुल्हन डार्क ब्यूटीफुल कलर की ड्रेस क्यों नहीं पहनती.’ एक यूजर ने तो हद ही कर दी और लिखा है कि- ‘कियारा आडवाणी की ड्रेस बहुत ही ज्यादा बेकार है.’

दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी की बात की जाए तो इसमें हिंदी सिनेमा तमाम सेलेब्स शामिल रहे. जिनमें सुपरस्टार अजय देवगन, काजोल, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत, विक्की कौशल, दिशा पाटनी, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी और नीतू सिंह जैसे फिल्म कलाकारों का नाम मौजूद हैं.

यह भी पढे –

कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा चलाने वाले शिव ठाकरे, ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले तक पहुंच गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *