केरल के मुख्यमंत्री ने ‘नव केरल सदास’ के बहिष्कार के लिए कांग्रेस पर साधा निशाना

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य सरकार के ‘नव केरल सदास’ कार्यक्रम का बहिष्कार करने के लिए शुक्रवार को विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधा।

विजयन ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अपनी ही पार्टी के सदस्यों को इस बारे में समझाने में विफल रहा है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने सरकार के कार्यक्रम के लिए एक लाख रुपये आवंटित करने पर परावूर नगरपालिका के अध्यक्ष को धमकी दी थी।

विजयन ने कहा कि नगरपालिका के खिलाफ विपक्ष के नेता की कार्रवाई स्थानीय निकायों पर नियंत्रण करने का प्रयास है और इससे उनके स्वतंत्र कामकाज में बाधा उत्पन्न हुई।

उन्होंने ‘नव केरल सदास’ कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में

दावा किया कि यह जनता तक पहुंच बनाने संबंधी सरकारी कार्यक्रम के वास्ते धन आवंटित करने के लिए लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नगरपालिका परिषद का सर्वसम्मत निर्णय था।

विजयन ने दावा किया कि ‘नव केरल सदास’ को कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस नेतृत्व की ओर से इस कार्यक्रम के बहिष्कार के फैसले को उनके स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी स्वीकार नहीं किया है।

– एजेंसी