टीवी के जाने माने अभिनेता जान खान ने अपने आने वाले सीरियल कुछ रीत जगत की ऐसी है के लिये 13 किलो वजन कम किया है। दहेज यह समाज में प्रचलित है। हालांकि इस कुप्रथा पर चिंता व्यक्त की जाती है और जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाता है। इसी कड़ी में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन सीरियल ‘कुछ रेत जगत की ऐसी है’ लेकर आ रहा है।गुजरात के परिवेश पर आधारित इस शो में मीरा देओस्थले (नंदिनी)और जान खान (नरेन रतनशी)मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। ज़ान खान ने नंदिनी के पति, नरेन रतनशी की भूमिका निभाई है।
जान खान ने बताया, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ काम करना बेहद खुशी का अनुभव रहता है।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ कुछ रीत जगत की ऐसी है मेरा तीसरा शो है। कुछ रीत जगत की ऐसी है मेरा किरदार एक गुजराती लड़के का है जो दहेज प्रथा के खिलाफ है। नरेन में अपने बड़ो के प्रति संस्कार है और वह बड़ो की काफी इज्जत करता है। नरेन का किरदार निभाने के लिये मैंने अपने लुक्स पर काफी मेहनत की। मैंने नरेन के किरदार को निभाने के लिये 13 किलोग्राम वजन कम किया।
जान खान ने कहा, ‘दहेज प्रथा कुछ रीत जगत की ऐसी है का मुख्य टॉपिक है। लेकिन, इसमें और भी कई मुद्दे हैं, जिनमें समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वासों पर बात होगी। इस शो के जरिए हमारी कोशिश है कि लोगों की सोच में कुछ बदलाव आए और वे जागरुक होंगे’। यह शो एक गंभीर सामाजिक बुराई के खिलाफ आवाज उठाता है। नरेन और नंदिनी की बहुत ही सुंदर लव स्टोरी पर आधारित है। उम्मीद है कि लोगों को यह शो देखकर बहुत मजा आएगा।यह नरेन और नंदिनी की बहुत ही सुंदर लव स्टोरी पर आधारित है। उम्मीद है कि लोगों को यह शो देखकर बहुत मजा आएगा।मीरा देवस्थले बेहतरीन अभिनेत्री है और उनके साथ काम करने में काफी मजा आया। यह शो गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित है तो इसमें आपको गुजराती संस्कृति की खूब झलक देखने को मिलेगी। दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है।
कुछ रीत जगत की ऐसी है में ज़ान खान और मीरा देवस्थले के अलावा धर्मेश व्यास, ख़ुशी राजपूत, चंचल रतनशी, जगत रावत और सेजल झा की भी अहम भूमिका है। कुछ रीत जगत की ऐसी है 19 फरवरी से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
– एजेंसी