नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): तेल विपणन क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पेट्रोल पंप समेत देश भर में कंपनी की 7,200 साइट को रिलायंस जियो सॉल्युशन्स से जोड़ेगा।
इन सॉल्युशन्स में इंडियन ऑयल को रिटेल ऑटोमेशन समेत महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को आसान बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही पेमेंट प्रोसेसिंग, डेली प्राइस अपडेशन, एंटरप्राइस कनेक्टिविटी के साथ भी चौबीसों घंटे सपोर्ट भी मिलेगा। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड की एंटरप्राइज शाखा 5 साल की अवधि के लिए इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट्स पर सॉफ्टवेयर डिफाइंड वाइड एरिया नेटवर्क की तैनाती और प्रबंधन का काम करेगी।
सरकारी महकमों, बैंकों, बड़े और छोटे व्यवसायों के लिए विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों, कार्यालयों, कारखानों और गोदामों में जियो ने हजारों डब्ल्यूएएन लिंक तैनात किए हैं। इन हजारों लिंक से मिले अनुभव से ही जियो एक बेहतर उत्पाद और मजबूत प्रोसेस बनाने में कामयाब हुआ है। इंडियन ऑयल से मिला कॉन्ट्रैक्ट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: बंगलादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी ने गोयल से की मुलाकात की