भारत एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी निर्माता, निर्यातक के रूप में उभर रहा है : वैष्णव

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि भारत एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी निर्माता, निर्यातक के रूप में उभर रहा है और आज दुनिया देश की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है।

‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ के उद्घाटन पर वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्पष्ट दृष्टि और नेतृत्व से प्रेरित होकर दूरसंचार क्षेत्र ने संपर्क, सामर्थ्य तथा मानकों पर कई मील के पत्थर हासिल किए हैं और मुकदमेबाजी तथा 2जी घोटाले के साए से बाहर निकल गया है।

वैष्णव ने भारत में 5जी सेवाओं के तेजी से शुरू होने और देश के स्पष्ट 6जी दृष्टिकोण का हवाला देते हुए कहा कि दूरसंचार, डिजिटल का मार्ग प्रशस्त करता है।

– एजेंसी