IND vs BAN Test2: चोट के कारण रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बंगलादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। क्रिकबज़ वेबसाइट ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्रिकबज़ ने कहा कि रोहित की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल टीम की अगुवाई करना जारी रखेंगे। रोहित को बंगलादेश दौरे पर दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी जो अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है।

क्रिकबज़ ने कहा कि रोहित बल्लेबाजी करने के लिये फिट हैं, लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगने की आशंका थी। भारत को बंगलादेश दौरे के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है, इसलिये बीसीसीआई ने फिलहाल रोहित के अंगूठे को खतरे में डालना उचित नहीं समझा।

गौरतलब है कि राहुल ने पहले टेस्ट के बाद रोहित की उपलब्धता पर कहा था,“ रोहित टीम में शामिल होंगे या नहीं, यह हमें एक या दो दिन में पता चल जायेगा। मुझे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं।” पहला टेस्ट 188 रन से जीतने के बाद भारतीय टीम सोमवार को चटगांव से ढाका पहुंच चुकी है। दो दिन के अभ्यास के बाद भारत और बंगलादेश गुरुवार से दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मणिपुर में फीफा विश्व कप के फाइनल में हुई गोलीबारी में महिला की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *