IND vs AUS: हर तरफ से मिल रही भारत को हार! महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने T-20 में रौंदा

मुबंई (एजेंसी/वार्ता): ताहिला मैकग्राथ (40) और बेथ मूनी (89) के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को भारत के खिलाफ नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की। डा डीवाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी मैदान पर भारत ने पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाये जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने विजय लक्ष्य 18.1 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत के साधारण गेंदबाजी आक्रमण ने आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों को तनिक भी परेशान नहीं किया। मूनी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 156 के स्ट्राइक रेट से 16 चौके लगाये जबकि दूसरे छोर पर मैकग्राथ ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्का जमा कर जीत को और आसान कर दिया।

आस्ट्रेलिया का एकमात्र विकेट देविका वैद्य को मिला। इससे पहले भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने आक्रामक ढंग से पारी की शुरूआत की और मात्र दस गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के की सहायता से 21 रन ठोक दिये।

हालांकि नियमति अंतराल में विकेट गिरने से भारत की रन गति तेज रफ्तार नहीं पकड़ सकी और एक समय भारत के पांच विकेट 132 रन पर गिर चुके थे मगर आखिरी 19 गेंदों पर देविका वैद्य (25 नाबाद) और दीप्ति शर्मा (36 नाबाद ) की जोड़ी ने 40 रन जोड़ कर लक्ष्य को चुनौती पूर्ण बनाने की भरसक कोशिश की।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: इंडियन सुपर लीग में हैदराबाद टॉप पर आया, ईस्ट बंगाल एफसी को 2-0 से दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *