अनुपमा शो में छोटी अनु के गम में बौखलाया अनुज, माया के बुने जाल में फंस गई अनुपमा

अनुपमा शो में एक बार फिर से अनुपमा का हमसफर उसे छोड़ने की बात कर रहा है. अनुपमा इस वक्त दो दुखों से एक साथ गुजर रही है. छोटी अनु के बिछड़ने के बाद अब अनुज के अलग होने की तकलीफ वह सहन नहीं कर पा रही है. आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा से अलग होता नजर आएगा, अनुज अनुपमा को कोसता दिखेगा कि वह जब जब उसके सामने आती है उसे वह परेशान करती है.

बता दें, इससे कई एपिसोड पहले वनराज ने अनुपमा को आगाह किया था कि वह सेम वही गलती दोहरा रही है जो उसने वनराज के समय में की थी. तब अनुपमा ने उस बात को सीरियसली नहीं लिया था. लेकिन आज अनुपमा अति विश्वास करने के चक्कर में फिर धोखा खा चुकी है. माया ने उसका फायदा उठा लिया है और अब दूसरा पति भी छोड़कर जाने को तैयार है. ऐसे में अनुपमा टूट गई है.

अनुज मायूसी के साथ अपनी बच्ची की याद में एक किनारे में बैठा होगा. तभी अनुपमा उसे दिलासा देने पहुंचेगी. लेकिन तभी अनुज बौखला जाएगा और गुस्से में अनुपमा पर बिफर पड़ेगा. वह कहेगा कि ये जो भी हो रहा है उसकी वजह से हो रहा है. इधर अनुपमा समझ नहीं पाएगी कि उसके साथ ये क्या हो रहा है.

अनुज के इस बिहेवियर से अनुपमा शॉक में नजर आएगी. वह समझ नहीं पाएगी कि अब वे क्या करे. हालांकि वह अपनी बेटी तक पहुंचने के जरिए खोजती दिखेगी. वहीं दूसरी तरफ अनुज अनु को कोसता और उससे सड़ता नजर आएगा. क्या अनुपमा अपनी बेटी से फिर मिल पाएगी? या बेटी के साथ साथ अनुपमा अनुज को भी हमेशा के लिए खो देगी? ये जानना काफी दिलचस्प होगा.

यह भी पढे –

जैसे कच्चे प्याज सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, उसी तरह इसके छिलके भी कई गुणों से हैं भरपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *