बालों को हेल्दी रखने के लिए तेल लगाना जरूरी होता है. चंपी करने से बाल घने और मजबूत बनते हैं, लेकिन कई बार बालों पर तेल लगाने से आपकी परेशानी और बढ़ सकती है. कुछ लोगों को सिर और त्वचा में ऐसी कई परेशानी हो जाती हैं जो तेल लगाने से और बढ़ जाती हैं.
इन परिस्थिति में बालों में तेल लगाने से बचें
रूसी होने पर- अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो बालों में तेल न लगाएं. कुछ लोगों को लगता है कि बालों में तेल न लगाने से रूसी होती है. ये गलत धारणा है. डैंड्रफ एक आम परेशानी है. स्कैल्प में फंगस की वजह से डैंड्रफ होने लगता है. ये स्कैल्प पर मौजूद तेल की वजह से होती है.
मुंहासे होने पर- अगर आपके फेस पर मुंहासे हो रहे हैं. खासतौर से माथे पर ये समस्या ज्यादा हो रही है तो आपको बालों में तेल लगाने से बचना चाहिए. बालों से त्वचा पर तेल ज्यादा आता है जो रोम छिद्रों को बंद कर सकता है. इससे पिंपल्स की समस्या और बढ़ सकती है.
सिर में फोड़े फुंसी होने पर- बारिश के मौसम में फंगस या फिर कई बार पसीने और गर्मी से दाने हो जाते हैं. कई बार ये समस्या काफी गंभीर हो जाती है. ऐसी स्थिति में आपको तेल नहीं लगाना चाहिए. तेल से बालों में गंदगी ज्यादा होती है और बैक्टीरिया के संक्रमण का कारण बन सकता है.
ऑयली स्कैल्प होने पर- अगर आपका स्कैल्प ऑयली रहता है तो सिर में तेल नहीं लगाना चाहिए. ज्यादा तेल होने से त्वचा में धूल जमने, जलन होन और कई अन्य समस्याएं पैदा होने का खतरा रहता है.
यह भी पढे –
मेथी और नारियल तेल का मिश्रण बालों को काला करता है, इन 4 समस्याओं को भी करता है दूर