मजेदार जोक्स: मैं 18 साल का हूं और तुम

राजू(लड़की से)- मैं 18 साल का हूं और तुम ?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं…
राजू- तो फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या..
लड़की- कहां ?
राजू- अरे पगली..
वोट देने और कहां…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू :- तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो..? लड़की :- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है, जाना पहचाना कमीना मिल जाये..! लड़की :- तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..? लड़का :- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले..!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी पति से नाराज होकर सो रही थी

राजू को सुबह 5 बजे जल्दी उठना था

उसने एक कागज पर लिखा –“मुझे सुबह जल्दी उठा देना”

और कागज पत्नी के तकिये के नीचे रखकर सो गया

अब सुबह जब 10 बजे आँख खुलीं

तो एक कागज तकिये के नीचे मिला

जिसपे लिखा था-“उठो, जल्दी उठो 5 बज गए हैं”

मोरल – बीवी से पंगा मत लेना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पुछा गया कि “आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?”

कसम से मैने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर नाम नही बताया क्यों कि शाम को घर भी जाना था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर – इतना लेट कैसे हो गया
राजू – जी मेरे पिताजी Hospital में हैं
टीचर – चलो बेटा कोई बात नहीं
कुछ दिन बाद
टीचर – आज फिर लेट ?
राजू– जी पिताजी Hospital में हैं
टीचर – अभी तेरे पापा ठीक नहीं हुए क्या ?
राजू -….अरे नहीं, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं
टीचर बेहोश
????😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *