बासी मुंह पानी पीने के फायदे नहीं जानते हैं तो जान लीजिए…बहुत काम आएगा

अच्छी सेहत के लिए दिन भर में 3 से 4 लीटर पानी पीना काफी जरूरी है. पानी पीने से ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बासी मुंह पानी पीने से कितने कमाल के फायदे मिलते हैं. अक्सर आपने अपने घर में बड़े बुजुर्गों को देखा होगा कि सुबह उठते ही वो सबसे पहले एक गिलास पानी पीते हैं इसके पीछे की वजह है सेहत को जबरदस्त फायदा मिलना. आयुर्वेद में बासी मुंह पानी पीना मतलब खुद को संजीवनी बूटी देना.यह आपके शरीर को ताजगी देता है. आपके मन को शांत करता है. आइए जानते हैं इससे मिलने वाले कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में

बासी मुंह पानी पीने के फायदे जानिए
सुबह सवेरे बासी मुंह पानी पीने से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है. शरीर डिटॉक्स होने से संक्रमण से बचाव होता है. बीमीरियों का खतरा कम होता है. इससे मुंहासे की समस्या भी कम होती है.
इससे पेट से जुड़ी समस्याएं कम होती है. सुबह पानी पीने से शरीर की अम्लता के स्तर को कम करने में मदद मिलती है. एसिडिटी जैसे लक्षण अपच, खट्टी डकार, पेट में दर्द, जलन से भी छुटकारा मिलता है. मल त्यागने के प्रोसेस को भी आसान करता है.
कब्ज कोलोन रोग का कारण बन सकता है, खासकर जब आपका शरीर उचित रूप से पानी नहीं पीते.ऐसे में सुबह के समय खूब सारा पानी पीने से आपको आंतों से कब्ज दूर हो जाएगी और इस तरह से कोलोन संक्रमण से बच सकते हैं.
बासी मुंह पानी पीने से वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. दरअसल जब आप पानी पीते हैं तो इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है.ये फैट बर्न करने में मदद करता है.
बॉडी की तरह दिमाग को भी पानी की जरूरत होती है. अगर आप रोज सुबह बासी मुंह पानी पीते हैं तो इससे आपका दिमाग भी हाइड्रेट रहता है तनाव कमजोरी सिरदर्द की समस्या से भी निजात मिलती है.
सुबह सवेरे पानी पीने से नए सेल बनते हैं. पानी ब्लड में जहरीले तत्वों को बोलने नहीं देता जिससे नई कोशिकाओं और मांस पेशियों के बनने की प्रक्रिया तेज होती है.
सुबह सवेरे पानी पीने से किडनी की समस्याएं दूर होती है. ये किडनी को साफ करता है.खाली पेट पानी पीने से गुर्दे की पथरी के निर्माण के लिए जिम्मेदार एसिड पतला हो जाता है.ऐसे आपको किडनी स्टोन होने का जोखिम कम होता है
सुबह सवेरे पानी पीने से रंग और त्वचा की चमक में निखार आता है.झुर्रियां दाग धब्बे कम होते हैं. स्किन हाइड्रेट रहता है तो चेहरे पर चमक बरकरार रहती है.

यह भी पढे –

खाना खाने के तुरंत बाद पीते हैं पानी तो जान लें काम की बात, कभी नहीं होंगे बीमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *