शंख-नगाड़ों के साथ सौ महिला कलाकारों ने किया गणतंत्र दिवस परेड का आगाज

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां के कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह का आगाज इस वर्ष 100 महिला कलाकारों ने किया।

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत सैन्य बैंड के साथ होती आयी है,लेकिन इस बार 75 वें गणतंत्र दिवस पर देश भर की 100 महिला सांस्कृतिक कलाकार शंख और नगाड़ों तथा अन्य पारंपरिक वाद्यों के साथ परेड का आगाज किया। इस बार के परेड में एक और बदलाव देखने को मिला। आम तौर पर सभी कलाकार और समूह सलामी मंच के सामने अपनी प्रस्तुति देते थे, लेकिन इस बार एक और नई पहल गयी, जिसके तहत एक ही समूह ने सलामी मंच के सामने अपनी प्रस्तुति दी, जबकि अन्य 11 समूहों ने अलग अलग बाड़ों के सामने अपनी प्रस्तुति पेश कीं। सरकार की यह पहल दर्शकों को रोमांचित करने वाली थी।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों तथा 09 मंत्रालयों की झांकियां निकाली गयीं। इस वर्ष की झांकी विषय ‘भारत लोकतंत्र की जननी ’ और ‘ विकसित भारत’ रखा गया था।

इस वर्ष के परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए साथ ही इस साल फ्रांस की वायु सेना का एक दस्ता यहां मार्च भी निकाला। इसके अलावा दो राफेल विमानों ने भी अपने करतब दिखाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस की थीम ‘भारत लोकतंत्र की जननी’ पर डाक टिकट तथा 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक स्मारक सिक्का जारी किया।

– एजेंसी