बॉक्स ऑफिस पर ‘शहजादा’ को कैसी मिलेगी शुरुआत? जानिए

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म ‘शहजादा’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. ऐसे में अब ‘शहजादा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. लेकिन इस बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन से यकीनन मेकर्स को तगड़ा झटके लगने वाला है.

12 फरवरी से ‘शहजादा’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म को लेकर पहले से ही तगड़ा हाइप बना हुआ है, लेकिन अब एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफतौर पर मेकर्स को निराशा हाथ लगने वाली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो बुधवार 15 फरवरी तक नेशनल चैन में ‘शहजादा’ की कुल 7,295 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.

लेकिन ‘शहजादा’ के लिए फिलहाल ये ठीक नहीं गुजर रहा है. वहीं कोई-मोई की रिपोर्ट की मानें तो ग्रॉस लेवल पर ‘शहजादा’ की करीब 40 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. इन एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि कार्तिक आर्यन स्टारर ‘शहजादा’ पहले दिन 10 करोड़ से कम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही कर सकती है.

कार्तिक आर्यन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा’ की रिलीज में महज 2 दिन का समय बाकी रह गया है. मालूम हो कि आने वाली 17 फरवरी को ‘शहजादा’सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है. बता दें कि कार्तिक और कृति के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार परेश रावल, मनीषा कोईराला और रोनित रॉय जैसे कई कलाकार हैं.

यह भी पढे –

जानिए,करण कुंद्रा ने किसके माथे पर लिखवाया ‘तेजस्वी प्रकाश तेरी भाभी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *