कड़ी पत्ता एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुपरफूड है, जिसे खाने में स्वाद एवं पोषण जोड़ने के साथ ही सौंदर्य के लिए भी उपयोग किया जाता है।वहीं इसकी खुशबू और फ्लेवर बेहद कमल के होते हैं, और ज्यादातर साउथ इंडियन फूड्स में फ्लेवर ऐड करने के लिए कड़ी पत्ते का उपयोग किया जाता है। हालांकि, इसके फायदे यही तक सीमित नहीं हैं, इसकी गुणवत्ता आपके बालों के लिए भी कमाल कर सकती है। आज के समय में हेयर फॉल, हेयर डैमेज, स्कैल्प संबंधी समस्याएं बहुत कॉमन हो चुकी है,ऐसे में इन सभी समस्याओं में कड़ी पत्ते का इस्तेमाल बेहद प्रभावी रूप से कार्य करता है।
यहां जानें बालों के लिए कड़ी पत्ते के फायदे :-
बालो के ग्रोथ में मददगार
कड़ी पत्ते में विटामिन सी, विटामिन बी, प्रोटीन और एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं, जो सेलुलर जेनरेशन और ब्लड वेसल्स में ब्लड सर्कुलेशन को प्रमोट करते हैं। ये प्रॉपर्टीज बालों के ग्रोथ और स्किन रिपेयर को बढ़ावा देने के साथ ही स्कैल्प की सेहत को भी बनाए रखती हैं। बालों पर कड़ी पाता का इस्तेमाल हेयर फॉलिकल्स को एक्टिवेट कर देता है और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
बालों को शाइनी बनाने में मददगार :-
कड़ी पत्ते में मौजूद अमीनो एसिड इसे बालों के लिए बहुत खास बना देते हैं। इन पत्तियों में मौजूद अमीनो एसिड बालों की मजबूती को बरकरार रखते हुए बालों को चमक प्रदान करने में हेल्प करते हैं।
हेयर फॉल कंट्रोल केने में मददगार :-
कड़ी पत्ते कई आवश्यक पोषक तत्व जैसे विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण प्रदान करते हैं, हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं और हेयर फॉल को रोकने में मदद करते हैं। कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व आपके बालों को आवश्यक पोषण देते हैं।
प्रीमेच्योर हेयर एजिंग को करे कंट्रोल :-
आज के समय में बाल समय से पहले बाल सफेद हो रहे हैं। इसकी शिकायत लगभग सभी महिला एवं पुरुषों को है। ऐसे में कड़ी पत्ते का उपयोग आपकी कर सकता है। आप इन्हें डाइट में शामिल करने के साथ ही अपने बालों पर टॉपिकली भी उपयोग कर सकती हैं। ये सिर की त्वचा को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हुए बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से रोकता है।
डैंड्रफ का सफाया करे:-
कड़ी पत्ते मैं मौजूद प्रॉपर्टी इसे फंगल, बैक्टीरियल और प्रोटोजोअल संक्रमण से लड़ने के लिए खास बनाती हैं। इस प्रकार, इसका उपयोग बालों में रूसी को दूर करने के लिए कड़ी पत्ते का उपयोग किया जा सकता है।
ख़राब हेयर रिपेयर करे:-
प्रदूषण, गर्मी और बालों की देखभाल करने वाले उत्पादों में मौजूद रसायन आपके बालों को लगातार नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में एंटीऑक्सीडेंट और एल्कलॉइड से भरपूर कड़ी पत्ता बालों की क्षति को ठीक करने में मदद करता है।
स्कैल्प स्वास्थ्य को बढ़ावा दे:-
कड़ी पत्ते में एक प्रकार का ऑयल पाया जाता है, जो स्कैल्प के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये ऑयल सभी डेड स्किन सेल्स को हटाते हुए स्कैल्प को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है।
यह भी पढे –
जानिए, खाली पेट कहीं आप भी तो नहीं खाते कच्चे स्प्राउट्स शरीर को हो सकते हैं ये खतरनाक नुकसान