घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज चार दिन में 288 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म जवान का नाम इस वक्त हर किसी की जुबां पर है. कोई फिल्म की कहानी को सुपर बता रहा है तो कोई एक्शन और वीएफएक्स पर फिदा है. वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो फिल्म में उठाए गए मसलों को देश की दिक्कतों से जोड़कर देख रहे हैं. आइए आपको इन मसलों से रूबरू कराते हैं.
लोन माफी का मसला
जवान में दिखाया गया है कि सरकार एक कारोबारी का 40 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर देती है. वहीं, गरीब किसानों को कुछ हजार रुपये के कर्ज के लिए प्रताड़ित किया जाता है. माना जा रहा है कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति का किरदार मशहूर कारोबारी विजय माल्या जैसा है. फिल्म में काली नाम के इसी कारोबारी का 40 हजार करोड़ का कर्ज माफ सरकार माफ कर देती है.
बच्चों की मौत का मामला
फिल्म में सरकार अस्पताल के अंदर ऑक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत दिखाई गई, जिसे सीधे तौर पर गोरखपुर के ऑक्सीजन कांड से जोड़ा जा रहा है. दरअसल, 10 अगस्त 2017 के दिन गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से इंसेफेलाइटिस पीड़ित 70 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. इसका ठीकरा मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर कफील खान के सिर फोड़ दिया गया था. फिल्म में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का किरदार डॉक्टर कफील से प्रेरित बताया जा रहा है.
रक्षा घोटाले का मसला भी उठाया
फिल्म में सेना को खराब हथियार मुहैया कराने का मसला भी दिखाया गया है. दरअसल, फिल्म में एक सीन ऐसा भी है, जहां दुश्मन से लड़ने गए जवानों के हथियार काम नहीं करते हैं. इसकी वजह से कई जवान शहीद हो जाते हैं. बता दें कि देश में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब रक्षा खरीद में घोटाले के आरोप लगाए गए हैं.
यह भी पढे –
बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 21वें दिन भी ‘Gadar 2’ उड़ा रही गर्दा, OMG 2 की हालत अब हुई बेहद खस्ता