गर्म पानी हमें मौसमी बीमारियों और कोरोना संक्रमण दोनों से बचाता है

सर्दी के कारण हम सभी को गले संबंधी शिकायतें या फिर सर्दी और खासी जैसी प्रॉब्लम अक्सर हो जाती हैं. ना केवल खान-पान की लापरवाही बल्कि कपड़े पहनने में भी थोड़ी भूल हो जाए तो ठंढ अपना असर दिखा देती है. ऐसे में हमारी डेली लाइफ में गर्म पानी बहुत अहम रोल निभाता है.

यदि गर्म पानी का उपयोग सही विधि से किया जाए तो ये शरीर के अंदर कोविड वायरस के लोड को कम करने का काम करता है, जिससे संक्रमण जल्दी ठीक होता है…

सर्दी के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए आपको तीन तरह से गर्म पानी का यूज करना है और इसे रेग्युलर तरीके से यूज करना है…

गर्म पानी पीने में
गर्म पानी के गरारे
गर्म पानी से स्नान
वायरस से कैसे बचाता है गर्म पानी?

काम से घर लौटने के बाद या मार्केटिंग वगैरह से जब भी आप घर में आएं तो अपना फेसवॉश गुनगुने पानी के साथ ही करें और इसी से हाथ पैर धुलें.

ऐसा करने से शरीर के खुले अंगों के माध्यम से जो भी माइक्रोब्स आपकी स्किन के संपर्क में आए होंगे, वे सभी पूरी तरह धुलकर साफ हो जाएंगे.

सुबह अपने दिन की शुरुआत में और रात को सोने से पहले गर्म पानी से गरारे जरूर करें. ऐसा करने से शरीर के अंदर वायरस लोड कम होता है. यानी अगर आप किसी
इंफेक्टेड पर्सन के कॉन्टेक्ट में आ भी जाते हैं तो वायरस आपके नाक और गले के माध्यम से ही शरीर में एंट्री करता है. ऐसे में अगर गर्म पानी से गार्गल करते हैं तो वायरस बहुत अधिक ग्रोथ नहीं कर पाता.

यदि आप मास्क का उपयोग करते हैं तो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी आपके शरीर में वायरस सीमित मात्रा में ही प्रवेश कर पाता है, इसी को वायरस लोड कम होना कहते हैं और जब आप घर जाकर गार्गल कर लेते हैं तो वायरस ग्रोथ भी नहीं कर पाता, इससे संक्रमण से बचाव में मदद मिलती है.

जब आपको गर्म पानी पीने की सलाह दी जाती है तो इसका ये अर्थ बिल्कुल नहीं होता कि पूरे दिन में जब भी आपको पानी पीना हो तो आप सिर्फ गर्म पानी का से ही सेवन करेंगे. ऐसा बिल्कुल ना करें. क्योंकि अति हर चीज की बुरी होती है और बहुत अधिक मात्रा में गर्म पानी का सेवन भी बॉडी को नुकसान पहुंचाता है.

खाना खाने के बाद यदि पानी पीना हो तो आप गुनगुने पानी का ही सेवन करें. इससे खाना जल्दी पचता है और मेटाबॉलिज़म भी ठीक रहता है.

जब आप कहीं बाहर से आएं और आपको पानी पीना हो तब भी आप गुनगुना पानी ही पिएं. लेकिन जब घर से बाहर जा रहे हों तो गुनगुने पानी में इतनी मात्रा में ताजा पानी मिलाएं कि पानी का टैंप्रेचर नॉर्मल हो जाए और फिर इसे पिएं. क्योंकि गर्म पानी पीने के बाद बॉडी का तापमान बढ़ेगा और जब आप बाहर की ठंड में निकलेंगे तो सर्दी-गर्मी का असर आपको परेशान कर सकता है.

यह भी पढे –

Gurmeet न्यू ईयर पार्टी में पत्नी देबिना को भीड़ से बचाने में घायल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *