Lemon juice with fresh lemon and mint in glass on wooden background ** Note: Shallow depth of field

नींबू के रस के सेवन के स्वास्थ्य लाभ, आइए जानें

हममें से ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी से ही करते है, एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच शहद और नींबू का सेवन सेहत के लिए वरदान है। गर्मियों में हम नींबू का सेवन जरूर करते है क्यूंकि नींबू से बनने वाली शिकंजी हम सभी को बहुत पसंद आती है। गर्मियां आ चुकी है और नींबू के सेवन से ताजगी आ जाती है। नींबू को स्कर्वी रोग के इलाज में प्रभावशाली माना गया है। छोटे से और पीले रंग के खट्टे फल में साइट्रिक एसिड अधिक मात्रा में पाया जिस कारण इसका स्वाद खट्टा होता है। वेट लॉस हो या रूखी त्वचा को निखारने का काम दोनों ही रूपों में ये उपयोगी है। नींबू कई प्रकार से हमारे शरीर के लिए लाभदायक है। आइए जाने नींबू का सेवन करने के फायदे,

नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट अच्छी मात्रा में पाए जाते है ये दोनों ही ह्रदय के लिए लाभदायक है। यह हृदय रोगों और स्ट्रोक को रोकने में मदद करता हैं। हालांकि, नींबू में मौजूद फाइबर की कुछ मात्रा हृदय रोगों के कुछ जोखिम कारकों को भी काफी हद तक कम कर सकती है।
गर्मियों में ताजगी प्रदान करने वाला नींबू पानी हमारी सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही वजन कम करने में भी सहायक है। नींबू क्षारीय प्रकृति का फल है।
पुराने समय से उसका उपयोग, स्कर्वी के इलाज के लिए किया जाता था। स्कर्वी रोग मतलब यह रोग विटामिन सी की कमी से होता है इसमें नींबू का सेवन लाभकारी माना जाता है।
विटामिन सी से भरपूर फलों को कोलेजन का उत्पादन करने के लिए जाना जाता है, जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते है।
नियमित रूप से गुनगुने पानी के साथ नींबू और शहद लेने से, पाचन और वजन दोनो ही नियंत्रित रहते है।
जो लोग एनीमिया के रोग से पीड़ित है, नींबू में पाया जाने वाला विटामिन सी आयरन के अवशोषण में मदद करता है और शरीर में आयरन की कमी होने से रोकता है।

यह भी पढ़ें:

विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए क्या खाए, जानिए यहाँ