घोषाल वाशिंगटन में स्क्वाश ऑन फायर ओपन के क्वार्टर फाइनल में

भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी सौरव घोषाल ने गुरुवार को अमेरिका के स्पेंसर लवजॉय को कड़े मुकाबले में 3-1 से हराकर वाशिंगटन में चल रहे स्क्वाश ऑन फायर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

सैंतीस साल के घोषाल ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए स्थानीय खिलाड़ी स्पेंसर को 4-11, 11-8, 11-4, 13-11 से हराया। दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी और छठे वरीय घोषाल को इस 51 हजार 500 डॉलर इनामी पीएसए विश्व टूर ब्रॉन्ज प्रतियोगिता के पहले दौर में बाई मिली थी।

घोषाल क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीय विक्टर क्रोइन से भिड़ेंगे। गत राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार को हालांकि मिस्र के दूसरे वरीय यूसेफ सोलिमान ने 11-6, 11-8, 11-2 से हराया। तमिलनाडु के सेंथिलकुमार ने पहले दौर में ब्रिटेन के मार्क ब्रोएकमैन को 22 मिनट में 11-4, 11-4, 11-2 से हराया था।

– एजेंसी