खाने-पीने की चीजों में मिलावट होने से पेट में कीड़े की समस्या होना अब आम बात सी हो गई है. बच्चों को भी अब बहुत कम उम्र में भी पेट के कीड़ों की दिक्कत हो जाती है. पेट के कीड़ों का इलाज अगर समय से न किया जाए तो इससे कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. यहां तक कि ये आंतों को भी खराब कर सकती हैं.
सूखे हुए अंजीर को एक जार में भरकर उसमें जैतून का तेल डाल दें. जार को बंद करके करीब 30 से 40 दिनों तक किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां धूप न पड़े. 40 दिनों के बाद इस मिश्रण को हर रोज़ खाली पेट ले. कुछ दिनों में ही पेट के कीड़ों की दिक्कत खत्म हो जाएगी.
लहसुन को गुड़ के साथ खाने से भी पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं. लहसुन की कच्ची कलियों को पीसकर गुड़ के साथ खाने पर पेट के कीड़े समाप्त हो सकते हैं. अगर दूध में थोड़ा सा लहसुन का रस मिलाकर पिया जाए, तो भी पेट के कीड़ों की दिक्कत में आराम मिलेगा.
पपीते के बीज का इस्तेमाल करने से भी पेट के कीड़े बहुत ही कम समय में खत्म हो जाते हैं. इसे बस प्रेग्नेंट महिलाओं को नहीं लेना चाहिए. बाकी कोई भी इंसान इसका इस्तेमाल कर सकता है.
नीम की पत्तियों का पीसकर इसके रस को शहद के साथ मिलाकर खाने से भी पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं. जितनी मात्रा में नीम की पत्तियों का रस लें, उतनी ही मात्रा में शहद ज़रूर मिलाएं.
अजवाइन (Celery) के चूर्ण को छाछ यानी मट्ठा के साथ मिलाकर पीने से भी पेट के कीड़े आसानी से बाहर निकल आते हैं. इसके अलावा, अजवाइन के चूर्ण को काले नमक और गर्म पानी के साथ भी लिया जा सकता है.
यह भी पढे –
जानिए,ठंडी चीजें ही नहीं बल्कि इन कारणों से भी हो सकती है गले में खराश