फाइटर ने दुनियाभर में फिर भरी ऊंची उड़ान, 7वें दिन 250 करोड़ का आंकड़ा किया पार

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर दुनियाभर में तहलका मचा रही है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक और माइल स्टोन पार कर लिया है. देशभक्ति से लबरेज फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.

इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है और दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है. फिल्म में अनिल कपूर, संजीदा शेख और करण सिंह ग्रोवर सहित कईं कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है. इसी के साथ फिल्म को वर्ल्डवाइड ऑडियंस से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड काफी शानदार कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फाइटर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 36.04 करोड़ से ओपनिंग की थी.

दूसरे दिन फाइटर ने वर्ल्डवाइड 64.57 करोड़, तीसरे दिन 56.19 करोड़, चौथे दिन 52.74 करोड़,पांचवें दिन 16.33 करोड़ और छठे दिन 14.95 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड फाइटर ने रिलीज के सातवें दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. इस फिल्म ने 7वें दिन दुुनियाभर में 11.70 करोड़ का कलेक्शन किया और इसी के साथ ये फिल्म 250 करोड़ के पार हो गई. फिल्म का 7 दिनों का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 252.52 करोड़ रुपये हो गया है. घरेलू बाजार में भी फाइटर ने रिलीज के सात दिनों में शानदार कलेक्शन कर लिया है.

फाइटर की घरेलू बाजार में कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़, दूसरे दिन 39.5 करोड़, तीसरे दिन 27.5 करोड़, चौथे दिन 29, पांचवें दिन 8 करोड़ और छठे दिन 7.5 करोड़ का बिजनेस किया था. रिपोर्ट के मुताबिक सातवें दिन फाइटर ने 6.35 करोड़ की कमाई की जिसके बाद अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 140.35 करोड़ हो चुका है. फिल्म इस वीकेंड पर 150 करोड़ के क्लब में आसानी से शामिल हो जाएगी.

– एजेंसी