सनबर्न और एलर्जी से लाल हो जाता है चेहरा? तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे,जानिए

आपने महसूस किया होगा कि एलर्जी और सनबर्न की वजह से हमारा चेहरा कई बार लाल हो जाता है. ऐसा आमतौर पर धूप के ज्यादा संपर्क में रहने की वजह से होता है. हालांकि ऐसे और भी कई कारक हैं, जो स्किन पर इस समस्या को पैदा करने की वजह बनते हैं. सनबर्न, टैनिंग या किसी दवा से होने वाली एलर्जी कई बार स्किन को लाल कर देती है, जिससे थोड़ा बहुत इरिटेशन होता है. वैसे तो ये कोई बड़ी समस्या नहीं होती.
अगर आप भी किसी वजह से स्किन रेडनेस का सामना कर रहे हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए कोई नेचुरल उपाय तलाश रहे हैं तो हम कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप स्किन रेडनेस को आसानी से दूर कर पाएंगे. आइए जानते हैं उन नुस्खों के बारे में…

एलोविरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और घाव भरने वाले गुण पाए जाते हैं. ये चेहरे पर दिखने वाले लाल धब्बों को कम करने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं. आपको बस एलोवेरा जेल को लाल धब्बों पर लगाना है और इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ देना है, फिर सुबह चेहरे को साफ पानी से धोना है.

ठंडे पानी का सेक लेने से भी आपकी इस समस्या का अच्छा इलाज हो सकता है. ठंडे पानी की कूलिंग आपकी स्किन पर सूजन और चकत्ते की परेशानी को दूर कर सकती है. आपको एक कपड़े को बर्फ के ठंडे पानी में भिगोना है और इसे चेहरे के प्रभावित हिस्सों पर रखना है. इससे नुस्खे से आपको काफी हद तक रेडनेस की प्रॉब्लम से राहत मिल सकती है.

ग्रीन टी में कैटेचिन होता है, जिसमें एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये गुण आपके फेस की रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं. आपको बस इसकी 2-3 पत्तों को उबालना है और इन्हें ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ देना है. फिर एक कपड़े को इसमें भिगोकर चेहरे के प्रभावित हिस्सों पर लगाना है.

नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है, जिसमें एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं. ये स्किन के इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं, जिसकी वजह से स्किन रेडनेस की समस्या पैदा होती है. एक चम्मच हल्के गर्म नारियल के तेल को चेहरे के प्रभावित हिस्सों पर लगाएं और फिर एक घंटे बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.

यह भी पढे –

जानिए कैसे पीलिया के मरीजों के लिए फायदेमंद है ‘गन्ने का जूस’, लीवर को भी रखता है मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *