तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को लखनऊ में डिप्टी सीएम श्री ब्रजेश पाठक ने प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। टीएमयू हॉस्पिटल को यह सम्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य एवम् सराहनीय योगदान के लिए मिला है। उल्लेखनीय है, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 22 अगस्त को पांच बरस पूरे हो गए हैं। स्टेट हैल्थ एजेंसीज- उ.प्र. की ओर से लखनऊ के होटल फॉर्च्यून बीबीडी में आयोजित कार्यक्रम में टीएमयू की ओर से आयुष्मान विभाग के मैनेजर श्री अनुल टंडन ने यह अवार्ड प्राप्त किया। इस मौके पर यूपी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा समेत दर्जन भर आला अफसर भी मौजूद रहे।
आयुष्मान योजना में बेहतर कार्य करने के लिए राज्य के टॉप 10 उच्च चिकित्सा संस्थानों के साथ टीएमयू का चयन किया गया है। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन इस अवार्ड को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहते हैं, टीएमयू अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा संजीदा रहा है। टीएमयू हॉस्पिटल ने कोरोना काल में भी रिकार्ड रोगियों का उपचार करके प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया था। आयुष्मान गरीबों के लिए सरकार की उपयोगी योजना है। गरीब रोगियों की सेवा कर हमें भी संतुष्टि मिलती है। योजना के पात्रों से कोई भी रूपया नहीं लिया जाता है। सरकार से यह अवार्ड मिलने के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
टीएमयू हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले मरीजों की सुविधा के लिए बाकायदा अलग से विभाग गठित किए जाने के साथ ही आयुष्मान मित्र भी नियुक्त किए गए हैं। रोगियों के भर्ती होने के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी कराने से लेकर रोगियों के दस्तावेज तैयार करने तक यही आयुष्मान मित्र भूमिका निभाते हैं। टीएमयू हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत अब तक 10 हजार से अधिक रोगियों का इलाज किया जा चुका है। इस योजना और टीएमयू डॉक्टर्स की कर्मठता की वजह से गई गंभीर रोगियों को नया जीवन भी मिला है। आयुष्मान योजना के तहत मल्टी एवम् सुपर स्पेशियलिटी की सेवाएं भी फ्री में प्रदान की जाती हैं। इसमें असाध्य रोग जैसे- कार्डिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी और यूरोलॉजी में भी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
अस्पताल में ब्रोंकोस्कोपी भी होती है। ईआरसीपी में पित्त की थैली में फंसी पथरी को नली के जरिए निकालने की सुविधा है। साथ ही रोगियों को 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है। दूरबीन विधि से कार्डिक सर्जरी जैसे- वाल्व रिप्लेसमेंट, वाल्व रिपेयर आदि जटिल ऑपरेशन भी हो रहे हैं। प्रसूति एवम् स्त्री रोग विभाग में विशेष प्रक्रिया जैसे-हिस्टेरोस्कोपी, डायग्नोस्टिक लैप्रोस्कोपी, आर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के तहत घुटना रिप्लेसमेंट, हिप रिप्लेसमेंट और स्पाइनल सर्जरी, गंभीर जले हुए मरीजों का इलाज आइसोलेटेड स्पेशल बर्न आईसीयू में किया जाता है।