28 साल बाद भी थिएटर में धाक जमाए बैठी है शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘डीडीएलजे’

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ अब तक की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है. 1995 में आई फिल्म में शाहरुख खान और काजोल ने राज और सिमरन के किरदार से करोड़ों फैंस को दीवाना बना दिया था. 28 साल बाद भी इस फिल्म का क्रेज आज भी ऑडियंस के बीच बरकरार है. इसी क्रेज को देखते हुए 28 साल बाद इस रोमांटिक फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला किया गया. और फिल्म के लिए लोग फिर से उमड़ पड़े हैं.

वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई DDLJ

इन दिनों पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. वैलेंटाइन डे को देखते हुए कुछ दिन पहले नेशनल मल्टीप्लेक्स जैसे पीवीआर, आइनॉक्स और साइनपोलिस में फिर से रिलीज करने का फैसला किया गया. बड़े पर्दे पर एक बार फिर डीडीएलजे को रिलीज करते ही ऑडियंस की 28 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं. महज 2 दिनों में ही फिल्में ने लाखों में कमाई कर ली है.

शाहरुख और काजोल स्टारर मूवी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया. पहले दिन इसने 2.50 लाख रुपये की कमाई की. 11 फरवरी 2023 को इसमें बड़ा मुनाफा देखा गया. बीते दिन फिल्म ने थिएटर में 10 लाख रुपये का बिजनेस किया.

उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म को फिर से रिलीज करने में सबसे ज्यादा फायदा वैलेंटाइन डे को होगा. माना जा रहा है कि फिल्म 14 फरवरी 2023 को 20 लाख रुपये तक का बिजनेस कर सकती है. कुल मिलाकर इस वैलेंटाइन वीक में ये फिल्म 60 लाख रुपये तक की कमाई कर सकती है.

फिल्म में 10 से 11 के बीच पीवीआर ने 5.65 लाख रुपये की कमाई की. आईनॉक्स ने 3.75 लाख रुपये कमाए और साइनपोलिस ने 3.10 लाख रुपये की कमाई की. दो दिनों में अभी तक कुल 12.50 लाख रुपये तक फिल्म ने कमा लिए हैं.

यह भी पढे –

क्या आप भी हेल्दी खाकर अपना वजन करना चाहते हैं कम, फॉलो करें ये डाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *