डॉ गुलेरिया मेदांता से जुड़े

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): मेदांता ने विश्व स्तर की समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों की अपनी टीम को मजबूत करते हुए प्रख्यात चिकित्सक डॉ रणदीप गुलेरिया को इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन का चेयरमैन एवं डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन नियुक्त किया है।

डॉ गुलेरिया ने फेफड़ों के कैंसर, अस्थमा, सीओपीडी, रेस्पिरेटरी मशल फंक्शंस और नींद संबंधी विकारों के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए मशहूर हैं। उनके प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ज़र्नल्स में 400 से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ गुलेरिया ने 2011 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली में पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर विभाग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह एक शिक्षाविद और शोधकर्ता हैं।

उन्होंने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी), शिमला से एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ से एमडी, जनरल मेडिसिन और डीएम, पल्मोनरी मेडिसिन किया है। मेदांता से पहले, डॉ गुलेरिया एम्स, नई दिल्ली के डायरेक्टर थे जहां उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक फैकल्टी के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

मेदांता के प्रबंध निदेशक डॉ नरेश त्रेहन ने कहा,“ डॉ गुलेरिया जैसे वरिष्ठ डॉक्टर की नियुक्ति से अत्यधिक कुशल और सम्मानित क्लिनिकल फैकल्टी टीम द्वारा सदैव सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा और क्लिनिकल सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। अपनी क्लिनिकल और शैक्षणिक क्षमताओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए हम मेदांता परिवार में डॉ गुलेरिया का स्वागत करते हैं।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *