साथ में बैठकर चाय की चुस्की लेना तो हम सभी को पसंद है हम में से ज्यादातर लोग चाय पीना पसंद करते है। हमारे भारत में चाय को काफी पसंद किया जाता है, दोस्तों और परिवार के साथ कुछ बातें भी चाय से ही शुरू की जाती है। लेकिन क्या आपको पता है, चाय का अधिक सेवन और सुबह उठकर खाली पेट चाय पीने के क्या नुकसान हो सकते हैं? जैसा हम सभी जानते है कि चाय का सेवन कम मात्रा में किया जाना चाहिए, लेकिन चाय की लत ऐसे है जो एक बार लग जाए तो छूटती ही नही है इसलिए जरूरी है की चाय का सेवन एक नियमित मात्रा में ही किया जाए। आइये जानते है चाय के अधिक सेवन से होने वाली समस्या,
पाचन से जुड़ी समस्या
बेड टी मतलब सुबह वाली चाय जो हम सभी चाहते है की बेड पर ही मिल जाए, लेकिन खाली पेट चाय पीना हमारी पाचन को खराब करने जैसा है इसमें कैफ़ीन की मात्रा अधिक होती है। ये कई डाइजेस्टिव प्रोसेस को प्रभावित करता है, ज्यादा चाय के सेवन से पेट में गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याएं देखनी पड़ सकती है।
आयरन को प्रभावित करती है
चाय में टेनिन नाम का पदार्थ पाया जाता है जोकि शरीर में आयरन को अवशोषित होने से रोकता है। आयरन अच्छे से अवशोषित न होने के कारण शरीर में रक्त की कमी हो सकती है।
तनाव का कारण
जैसा हम सभी जानते है चाय में कैफीन की मात्रा अधिक होती है और कैफीन के अधिक सेवन से मस्तिष्क संबंधी रोगों का भी सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन मस्तिष्क में चिंता और बेचैनी को बढ़ा सकती है।
अनिद्रा और हृदय रोग का कारण
चाय में मौजूद कैफीन के कारण इसका अधिक सेवन ह्रदय रोग और अनिद्रा का कारण बन सकता है, चाय का अधिक सेवन जी मिचलाने की शिकायत पैदा कर सकता है ।
यह भी पढ़ें:
खजूर का दूध ब्लड प्रेशर रखता है कंट्रोल , इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ और भी हैं फायदे