क्या आप जानते है कैंसर होने का सबसे पहला लक्षण है तेजी से वजन कम होना

वजन कम करना कितना मुश्किल भरा काम है, यह उस व्यक्ति से पूछिए जो मोटापे से परेशान है. कभी जिम, तो कभी डाइटिंग, जंक फूड से दूरी और ना जाने क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं, फिर भी लोग वजन घटाने में नाकाम रहते हैं. लेकिन जरा सोचिए क्या हो जब बिना कुछ किए ही आपका वजन तेजी से घटने लगे. इसमें खुश होने जैसा कुछ भी नहीं है.

व्यक्ति जब डिप्रेशन की समस्या से पीड़ित रहता है तब उसके खाने-पीने में बदलाव आने लगता है, जिससे वजन कम हो सकता है, डिप्रेशन होने पर अधिक लोग खाना छोड़ देते हैं. डिप्रेशन मस्तिष्क के उन हिस्सों को प्रभावित करता है जो भूख को नियंत्रित करते हैं, इससे भूख नहीं लगती,जिस वजह से शरीर फैट्स से एनर्जी लेना शुरू कर देता है और फिर वजन कम होना शुरू हो जाता है.

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार कैंसर होने का सबसे पहला लक्षण और संकेत है तेजी से वजन कम होना.ल्यूकेमिया लिम्फोमा, कोलन कैंसर, ओवेरियन कैंसर और पेनक्रिएटिक कैंसर में मरीज का वजन तेजी से कम होने लगता है, दरअसल कैंसर होने पर इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है,और वो किसी भी इंफेक्शन से लड़ने में नाकाम हो जाता है जिस वजह से वजन लगातार कम होने लगता है.

हाइपरथायरायडिज्म में भी वजन कम होने लगता है. जब थायराइड ग्लैंड बहुत अधिक थायराइड हार्मोन का nian करने लगता है तब हाइपरथायरायडिज्म की समस्या होती है, जिसके परिणाम स्वरूप शरीर में कई सारे बदलाव होते हैं. ये हार्मोन शरीर के कई कार्य को कंट्रोल करते हैं, जिसमें मेटाबॉलिज्म भी शामिल होता है. अगर थायराइड अति सक्रिय है तो हेल्दी डाइट लेने के बाद भी कैलोरी जल्दी बर्न होने लगती है इससे वजन कम होने लगता है .

लिवर सिरोसिस में भी आपका वजन अचानक से कम होने लगता है. यह एक ऐसी शारीरिक समस्या है जिसमें लीवर शरीर के लिए जरूरी डाइजेस्टिव एंजाइम नहीं बना पाता,जिससे भोजन पचने में दिक्कत होती है और व्यक्ति को भूख ही नहीं लगती. पेट में ब्लोटिंग की समस्या होती रहती है और इसी वजह से बदन घटने लगता है .

अक्सर डायबिटीज के शुरुआत में वजन कम होना सामान्य लक्षण माना जाता है. जब शरीर में सही मात्रा में इंसुलिन का निर्माण नहीं होता है तो शरीर में मौजूद सेल्स ब्लड से जरूरी मात्रा में ग्लूकोज नहीं ले पाते हैं और शरीर में एनर्जी की कमी हो जाती है. ऐसी स्थिति में शरीर तेजी से फैट बर्न करने लगता है,जिससे शरीर को एनर्जी मिलती रहे. यही कारण है कि डायबिटीज में वेट लॉस अचानक और तेजी से होता है.

यह भी पढे –

राम चरण ने आनंद महिंद्रा को सिखाया नाटू नाटू का हुकस्टेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *