मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल करती नजर आएगी. ‘पठान’ को लेकर फैंस तो बेहद एक्साइटेड हैं ही वहीं फिल्म की स्टारकास्ट और पूरी टीम भी इसकी रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इन सबके बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी ‘पठान’ की रिलीज से बेहद खुश हैं और उन्होंने फिल्म के लिए गुड लक भी विश किया है.
दरअसल ‘पठान’ की रिलीज से पहले दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एक प्लेट पर कुछ केक या पेस्ट्रीज नजर आ रही हैं. एक प्लेट पर लिखा हुआ ‘गुड लक फॉर पठान.’ वहीं फैंस भी दीपिका पादुकोण की इस पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में फिल्म की रिकॉर्ड सफलता की कामना भी कर रहे हैं.
एक फैन में दीपिका की पोस्ट पर कमेंट में लिखा है,” 25 जनवरी से बॉलीवुज का नया दौर शुरू हो रहा है. किंग इज बैक विद बेस्ट.’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘ऑल द बेस्ट ब्लॉकबस्टर फॉर श्योर.’ एक और फैन ने कमेंट में लिखा है, “ टीम दीपिका आज, कल और हमेशा.”
चौथी बार स्लिवर स्क्रीन पर नजर आएगी शाहरुख-दीपिका की जोड़ी
बता दें कि ‘पठान’ सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी एक्शन पैक्ड फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका का जोड़ी चौथी बार स्लिवर स्क्रीन पर नजर आएगी. फिल्म में जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ‘पठान’ वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बताई जा रही है. फिलहाल सभी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी है.
यह भी पढे –