रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका ने उड़ाया था एक्टर का मजाक, बौखला गए थे पापा ऋषि कपूर

बॉलीवुड स्टार्स और उनके अफेयर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की कुछ प्रेम कहानियां तो बड़ी मशहूर रहीं, लेकिन उनका अंत उतना ही दर्दनाक रहा. ऐसी ही एक मशहूर लव स्टोरी थी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की. कहते हैं कि दीपिका, रणबीर से दीवानों की तरह प्यार करती थीं और इसी वजह से उन्होंने अपनी गर्दन के पीछे एक्टर के नाम के इनिशियल का टैटू बनवाया था. हालांकि दो साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया.

दीपिका जब कॉफ़ी विद करण में सालों पहले सोनम कपूर के साथ पहुंची थीं, तब दोनों ने जमकर एक्टर का मजाक उड़ाया था. करण ने दीपिका से पूछा था कि वे रणबीर को क्या सलाह देना चाहेंगी तो एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं रणबीर से कहना चाहूंगी कि वे किसी कंडोम ब्रांड को एंडोर्स करें”. दीपिका की बात पर जब रणबीर कपूर से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा था, “दीपिका ने अच्छी बात बोली. मैं इसके लिए उन्हें थैंक यू कहना चाहूंगा”.

अपने बेटे की नेशनल टीवी पर बेइज्ज्ती ऋषि कपूर बर्दास्त नहीं कर पाए और उन्होंने दीपिका को खूब खरी खोटी सुनाई. ऋषि कपूर ने कहा था, “यह उनकी क्लास दर्शाता है. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हमेशा दूसरों का मजाक उड़ाने की बजाय उन्हें अब बड़ा हो जाना चाहिए और मैच्योरिटी से पेश आना चाहिए.

वो शो पर इसलिए हैं क्योंकि वे अपने पिता की बेटियां हैं, वह वहां अपने काम की वजह से नहीं हैं. मैं उन्हें सलाह देता हूं कि अपने को-स्टार्स के बारे में बात करना बंद करें और दूसरों को नीचा मत दिखाएं. मुझे नहीं लगता कि हमें पब्लिक में किसी पर कीचड़ उछालना चाहिए.

यह भी पढे –

जानिए,ठंडी चीजें ही नहीं बल्कि इन कारणों से भी हो सकती है गले में खराश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *